कुछ और विसंगतियों को ओर ध्यान देने की मांग
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई नई पेंशन स्कीम यूपीएस (UPS) पर पूर्व सैनिकों ने खुशी जाहिर की है। रविवार को वीर सेनानी पूर्व सैनिक कल्याण समिति के बैनर तले पूर्व सैनिकों व अन्य पेंशनर्स ने बैठक की।
तपोवन पार्क न्यू कैंट में हुई बैठक की अध्यक्षता पूर्व सूबेदार मेजर एस एन मिश्र व संचालन पूर्व सूबेदार श्यामसुंदर सिंह पटेल ने किया। बैठक में केंद्र सरकार द्वारा यूपीएस (UPS) लागू किए जाने पर खुशी जाहिर की गई, साथ ही सरकार से मांग की गई कि अग्निवीर योजना की खामियों को दूर किया जाए। शहीद का दर्जा देने के साथ सम्मानजनक धनराशि दी जाए।
वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियां दूर हों। एक समान राष्ट्रीय पेंशन नीति बने, जिसमें पूर्व सैनिकों का गृह कर उत्तर प्रदेश में माफ हो, जैसे 16 प्रदेशों में माफ है। पूर्व सैनिकों का नेशनल हाईवे टोल टैक्स माफ हो। पेंशन वृद्धि 65 वर्ष में 5% ,70 वर्ष में 10% ,75 वर्ष में 15% की वृद्धि का अध्यादेश जारी हो, वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराए में पहले जैसी छूट मिले। इसी तरह कुल 33 मांगों पर चर्चा की गई।
श्यामसुंदर सिंह पटेल ने बताया कि इन मांगों को केंद्र सरकार के समक्ष भेजा जाएगा। उन्होंने कहा, यूपीएस लागू करना केंद्र सरकार का सराहनीय कदम है। इसके लिए सरकार बधाई की पात्र है। हालांकि, इसमें भी कुछ विसंगतियां हैं, जिन्हे दूर किया जाए।
अध्यक्षता कर रहे पूर्व सूबेदार मेजर एसएन मिश्र ने कहा कि सैनिकों का कार्य देश सेवा है, जिसे सरकार ने हमेशा सर्वोच्च स्थान दिया है। अग्निवीर योजना से सैनिकों के साथ भेदभाव न हो, इससे सेना का मनोबल गिरता है। सरकार इस पर पुनः विचार कर आवश्यक सुधार करे।
बैठक का संयोजन पूर्व सूबेदार जी यादव, बच्चालाल प्रजापति ने किया। बैठक में सुरेश चंद्र, प्यारेलाल, मंसूर हसन, रामकरण, रामलखन प्रजापति, उमेश कुमार, हीरालाल, भैरोलाल, राजेश कुमार वर्मा, यशवंत सिंह आदि मौजूद रहे।