भदोही पुलिस ने 24 घंटे में किया चोरी का खुलासा, माल समेत चोर गिरफ्तार
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). भदोही पुलिस ने चोरी की एक घटना का खुलासा महज 24 घंटे के भीतर किया है। पुलिस ने चोरी के माल समेत आरोपी को गिरफ्तार किया है। चोरी का यह मामला भदोही थाना क्षेत्र के चौबेपुर का है। चौबेपुर के रहने वाले मोहनलाल यादव ने छह सितंबर को पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी कंपी के पीछे से लोहे का दरवाजा, गेटवाल, बिजली का पैनल आदि चोरी कर लिया गया। पुलिस ने धारा 379 का केस दर्ज कर जांच शुरू की और महज 24 घंटे के भीतर ही चोर को धर दबोचा।
यह भी पढ़ेंः गोरखनाथ पुल पर बेकाबू कार ने मजदूरों को रौंदा, एक की मौत
भदोही के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर उक्त घटना के आरोपी नीरज चौहान पुत्र झिगुंरी चौहान (निवासी अहमदपुर फुलवरिया, भदोही) को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से लोहे का दरवाजा, गेटवाल व पैनल आदि बरामद किया गया। दर्ज केस में धारा 411 की बढ़ोत्तरी करते हुए आरोपी का चालान भेज दिया गया।
दूसरी तरफ भदोही पुलिस ने 35 लीटर शराब के साथ आधा दर्जन शराब के तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ 2.4 किलो गांजा के साथ एक अभियुक्त को पकड़ा है। पुलिस मीडिया सेल ने बताया कि ज्ञानपुर पुलिस दस लीटर शराब के साथ एक, औराई पुलिस ने 25 लीटर शराब के साथ पांच अभियुक्तों को धर दबोचा है। जबकि कोइरौना पुलिस ने 2.4 किलो गांजा केसाथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया है।