इंटरनल ग्रेस ट्रस्टः महिला-पुरुष बंदियों को दिया रोजमर्रा की जरूरत का सामान
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के मौके पर इंटरनल ग्रेस ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने जिला कारागार ज्ञानपुर में रोजमर्रा की जरूरत का सामान बंदियों को प्रदान किया। सोमवार को ट्रस्ट की महिला पदाधिकारियों ने महिला बंदियों को मासिक धर्म व स्वछता, साफ-सफाई के बारे में विस्तार से बताया।
ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने माहवारी के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराते हुए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने से होने वाले फायदे भी गिनाए, साथ ही नैपकिन (सेनेटरी पैड) व किट का भी वितरण किया गया।
दूसरी तरफ ट्रस्ट के पदाधिकारी अशोक कुमार ने पुरुष बंदियों को नशे से होने वाली बीमारियों से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया। ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा 75 गरीब बंदियों को दैनिक जीवन की चीजें साबुन, तेल, पेस्ट आदि का वितरण किया गया। इस मौके पर जेलर राजेश वर्मा, संजय राय, अनिल श्रीवास्तव, राजेश गुप्ता, अशोक कुमार, गंजत राम, विक्रमा प्रसाद, राजेश कुमार गौतम, सोनू राम, मोनिका पांडेय, रेखा आदि उपस्थित रहीं।