पूर्वांचल

जमीन पर दिखना चाहिए आपरेशन कायाकल्प का कार्यः गौरांग राठी

परिषदीय विद्यालय में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत बाउंड्री निर्माण की प्रगति, टाइल्स, रंगाई-पुताई के लिए दिए गए निर्देश

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). जिलाधिकारी गौरांग राठी ने परिषदीय विद्यालयों में आपरेशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने व बाउंड्रीवाल के निर्माण कार्य के प्रगति की जानकारी ली। विद्यालयों में चहारदीवारी सहित स्कूलों में टाइल्स लगाने का कार्य, रंगाई-पुताई एवं अन्य निर्माण कार्यों की प्रगति धीमी पाई गई, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विद्यालयों में अब तक मूलभूत कार्य नहीं करवाए गए हैं, उसे जल्द से जल्द पूरा करवाएं।

जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि विद्यालयों में प्रेरणा तालिका अनिवार्य रूप से लगाई जाए, यदि प्रेरणा तालिका किसी विद्यालय में लगी हुईं नहीं पाई जाएगी, तो संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

 12 बजे तक प्राथमिक और डेढ़ बजे तक चलेंगी उच्च प्राथमिक की कक्षाएं
सपाः भदोही से तरन्नुम आरा और गोपीगंज से शशिप्रकाश बिंद लड़ेंगे निकाय चुनाव
पूर्वांचल चौथे दिन बढ़ी नामांकन की रफ्तारः अध्यक्ष पद के सात और सदस्य पद के 88 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा
डीआईजी ने करवाया शस्त्र अभ्यास, चौकीदारों को टार्च और साफा दे बढ़ाया हौसला

इसी प्रकार से जिलाधिकारी ने टास्क फोर्स सदस्यों द्वारा विगत माह किए गए निरीक्षण की प्रगति की जानकारी ली। बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि सभी ब्लाकों को मिलाकर शिक्षकों की उपस्थिति का प्रतिशत अच्छा रहा है।  गत माह में छात्रों की उपस्थिति का प्रतिशत  भी अच्छा रहा है। इस पर डीएम ने कहा कि विद्यालय खुलने पर छात्रों की उपस्थिति का प्रतिशत बढ़ाया जाए और शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक भी किया जाए।

जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से स्कूलों के बच्चों के ग्रोथ चार्ट संबंधी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बीएसए को निर्देशित किया कि कंपोजिट विद्यालयों में छात्राओं को अवस्थापना सुविधाओं को बेहतर ढंग से उपलब्ध कराया जाए।  बैठक में सीडीओ यशवंत कुमार सिंह, बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह, बीईओ समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button