भदोही (संजय सिंह). शुक्रवार की शाम लिच्छवी एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ, जब एक्सप्रेस ट्रेन वाराणसी की तरफ से दिल्ली की ओर जा रही थी। औराई कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दीनानाथपुर में हुए हादसे की खबर लगते ही मुकामी पुलिस मौके पर पहुंची और अग्रिम विधिक कार्यवाही शुरू की।
हादसे का शिकार हुए बुजुर्ग की शिनाख्त हो गई है। जानकारी के मुताबिक औराई क्षेत्र के ही बनमालीपुर के रहने वाले कमलाशंकर (70) की मानसिक स्थिति ठीक नहीं चल रही थी। वह अविवाहित भी थे। शुक्रवार की शामवह टहलते हुए दीनानाथपुर कैयरमऊ पहुंच गए। इसी दौरान बनारस से लिच्छवी एक्सप्रेस आ गई।
जब तक लोको पायलट या स्थानीय लोगों को कुछ समझ आता, कमलाशंकर ट्रेन की चपेट में आ चुके थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त कराया और परिजनों को सूचना दी। हादसे की जानकारी पर रोते-बिलखते परिजन भी मौकेपर पहुंच गए थे।
प्रत्याशी एजेंटों की मौजूदगी में 18 मई को होगा मॉक पोल का प्रदर्शन
भदोही. 25 मई को होने वाले मतदान से पूर्व ईवीएम के द्वारा मॉक पोल का प्रदर्शन किया जाएगा। डीईओ ने बताया कि 18 मई को प्रत्याशी या फिर उनके एजेंटों की मौजूदगी में रैंडमली किसी भी ईवीएम से मॉक पोल किया जाएगा।
डीईओ विशाल सिंह ने बताया कि निर्वाचन की शुचिता को बरकरार रखने के लिए मॉल पोल के द्वारा प्रत्याशियों को दिखाया जाएगा कि अमुक बूथ के लिए निर्धारित ईवीएम है और उनके द्वारा जिस प्रत्याशी/चुनाव चिन्ह् पर बटन दबाया जाएगा, उसी के खाते में मत काउंट किया जाएगा। इस पूरी मॉक पोल प्रक्रिया के दौरान प्रत्याशी या फिर उनके अभिकर्ता आश्वस्त होंगे कि उनके द्वारा बताए गए अमुक बूथ के लिए निर्धारित ईवीएम पर जो चुनाव चिन्ह दबाएंगे, उन्ही को वोट जाएगा।
मॉक पोल के पश्चात् सारी प्रक्रिया को डिलीट कर दिया जाएगा और बैट्री बदलकर उसे अलग रख दिया जाएगा। यह मॉक पोल विधानसभा ज्ञानपुर का सुबह आठ बजे, भदोही का 10 बजे, सहित औराई का भी मॉक पोल सुनिश्चित कराया जाएगा।