प्रयागराज (आलोक गुप्ता). गंगापार क्षेत्र में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दो क्लीनिक को सील कर दिया। एक क्लीनिक का पंजीकरण नहीं मिला, जबकि दूसरे ओपीडी क्लीनिक में बिना पंजीकरण मैटरनिटी सेंटर चलता मिला। एक प्रसूता भी मिली, जिसका सिजेरियन आपरेशन किया गया था।
सीएमओ ने बताया कि आईजीआरएस पोर्ट पर मिली शिकायत के आधार पर मंगलवार को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (नोडल पंजीकरण) की अगुवाई में गठित टीम ने सैदाबाद ब्लाक के बलरामपुर बरेठी में स्थित एक क्लीनिक का निरीक्षण किया। इसका संचालन मोहम्मद इस्लाम के द्वारा किया जा रहा था। पंजीकरण केअभाव में इस पर ताला लगाया गया।
इसी तरह टीम द्वारा मंडौर डिहवा स्थित विंशु क्लीनिक का निरीक्षण किया गया। इसका संचालन डा. सुष्मिता सिंह द्वारा किया जाता है। छानबीन में पता चला कि यह एक ओपीडी क्लीनिक है, लेकिन सुष्मिता सिंह द्वारा इसका संचालन मैटरनिटी सेंटर के रूप में किया जा रहा है। मौकेपर एक सीजर मरीज (प्रसूता) भी मिला, जिसे एडमिट किया गया था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस क्लीनिकपर भी ताला लगा दिया।