मेरी माटी-मेरा देशः लखनऊ के लिए रवाना हुई अमृत कलश यात्रा
भाजपा जिलाध्यक्ष, जिलाधिकारी और एसपी ने दिखाई हरी झंडी
भदोही. आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ‘मेरी माटी-मेरा देश’ व अमृत कलश यात्रा विषयक सांस्कृतिक कार्यक्रम वंदनोत्सव का देर शाम समापन किया गया। इसके पश्चात सभी विकास खंडों और नगरीय निकायों से एकत्रित अमृत कलश को आज लखनऊ व दिल्ली के लिए रवाना किया गया। राजधानी जाने वाली अमृत कलश यात्रा को भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक मिश्र, जिलाधिकारी गौरांग राठी, पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी कात्यायन ने रवाना किया।
राज्य व राष्ट्रीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भदोही से नोडल अधिकारी के रूप में युवा कल्याण अधिकारी रामगोपाल चौहान एवं बीडीओ सुधाकर दुबे को बस से कलश वीरों के साथ रवाना किया गया है, इसके साथ ही दो चिकित्सक एवं चार पुलिस कर्मी भी पूरी यात्रा में साथ में रहेंगे।
ICICI Lombard पर दस हजार का जुर्माना, ब्याज सहित रकम देने का आदेश |
मिर्जापुर में बेकाबू हुई सवारियों से भरी बस, मां-बेटे समेत पांच की मौत |
बस के आगे पुलिस स्कार्ट चलेगी। 28 अक्टूबर को लखनऊ में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में अमृत कलश यात्रा को लखनऊ में भ्रमण कराने के बाद 29 अक्टूबर को दिल्ली के लिए रवाना किया जाएगा, जबकि 30 अक्टूबर को कर्तव्य पथ, नई दिल्ली में ग्रैंड फिनाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा और देशभर से आए 7500 अमृत कलश व देशी पौधों से अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह ने बताया कि ‘‘मेरी माटी, मेरा देश’’ मिट्टी को नमन, वीरो को वन्दन कार्यक्रम का जनपद में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इसके तहत देश की आजादी के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीरों को नमन किया गया। जनपद की 546 ग्राम पंचायतें और नगरीय निकायों ने इस अभियान में भाग लिया।
कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती, उप जिलाधिकारी ज्ञानपुर भान सिंह, उपायुक्त स्वतः रोजगार श्यामजी, उपायुक्त मनरेगा राजाराम, डीपीआरओ राकेश कुमार यादव, डीआईओ पंकज कुमार, सभी बीडीओ, ईओ सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
छात्राओं से की अपील, मतदाता सूची में दर्ज करवाएं नाम |
बेगम अख्तर पुरस्कारः 15 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं कलाकार |