भदोही अग्निकांडः Surya Trauma Center से पांच मरीज डिस्चार्ज
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). औराई के मां दुर्गा पूजा पंडाल में हुए भीषण अग्निकांड में झुलसे लोगों की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है। आज सूर्या ट्रामा सेंटर में इलाजरत पांच बच्चों को पूर्ण आराम होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। उच्च चिकित्सीय संस्थानों में इलाजरत घायलों में से अब तक 10 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। हालांकि डिस्चार्ज हुए मरीज अभी जनपदीय स्वास्थ्य टीम की निगरानी में रहेंगे।
यह भी पढ़ेंः औराई दुर्गा पूजा पंडाल हादसे में एक और मौत, कुल 15 मौतें
बताते चलें कि बीते दो अक्टूबर को औराई क्षेत्र में मां दुर्गा पूजा पंडाल आरती के वक्त आग लग गई थी। अग्निकांड के घायलों के समुचित इलाज के लिए सभी को चार जनपदों के आठ चिकित्सालयों में भर्ती कराया गया था। चिकित्सीय टीम द्वारा सभी घायलों का समुचित इलाज किया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः 37 साल बाद UP टीम को पदक मिलने पर हाकी प्रेमी गदगद
जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि घायलों के उपचार की मॉनिटरिंग की जा रही है। आज सूर्या ट्रामा सेंटर औराई में इलाजरत पांच मरीजों को पूर्ण स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। अब तक कुल 10 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। बताया कि जिन मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है, उनकी जनपदीय स्वास्थ्य टीम द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है।
जिन मरीजों को आज डिस्चार्ज किया गया, उनमें छह वर्षीय संध्या (निवासी औराई), पांच वर्षीय बेबी, नौ वर्षीय मुस्कान सोनी (निवासी जेठूपुर), 13 वर्षीय प्रिया बिंद (निवासी औराई) और छह वर्षीय दिव्यांशु सेठ (निवासी जेठूपुर) शामिल हैं।