‘Exit Poll से गुमराह कर रही मीडिया, मतगणना के दिन सजग रहें कार्यकर्ता’
भदोही (संजय सिंह). इंडी गठबंधन के सहयोगी दल समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव ने कहा, आज तक प्रधानी के चुनाव में कोई नहीं बता सकता कि कौन चुनाव जीत रहा है और कौन हार रहा है। जबकि लोकसभा के चुनाव में देश की मीडिया एक जगह बैठकर पूरे देश को गुमराह कर रही है।
टीएमसी प्रत्याशी ललितेशपति त्रिपाठी के साथ सपा के जिलाध्यक्ष पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में जिलाध्यक्ष ने कहा, भाजपा का गुणगान करने वाले मीडिया चैनलों पर भाजपा को आगे दिखाकर देश की जनता को गुमराह किया जा रहा है।
मतदान की जमीनी हकीकत इस एग्जिट पोल से काफी अलग है। असलियत में इंडी गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। इसलिए इंडी गठबंधन के कार्यकर्ताओं को मनोबल गिराने की जरूरत नहीं है। सभी कार्यकर्ता मतगणना के दिन मतगणना स्थल के बाहर समाजवादी कैंप में पूरे उत्साह के साथ मतगणना समाप्ति के बाद तक डटे रहेंगे।
प्रदीप यादव ने कहा, भाजपा के लोग भ्रष्टाचारियों की मिलीभगत से घपला करने पर उतारू हैं, इसलिए कार्यकर्ताओं को सजग रहने की जरूरत है। सभी समाजवादी सिपाहियों से अपील है कि वह पूरी तरह चौकन्ना रहते हुए पूरे आत्मविश्वास के साथ डटे रहें।
उन्होंने आरोप लगाया कि जिले में कुछ अधिकारी सही तो कुछ गलत भी हैं, इसलिए अपने मूल मंत्र “मतदान भी सावधानी भी” को याद रखते हुए जीत का प्रमाण पत्र लेकर ही संविधान, लोकतंत्र, देश की जनता की जीत का उत्सव मनाएं।
बंगाल में फेल हो चुका है एग्जिट पोलः ललितेशपति
इंडी गठबंधन व टीएमसी प्रत्याशी ललितेशपति त्रिपाठी ने कहा कि इंडी गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं ने जिस तरह मतदान वाले दिन मेहनत की और मतदान कराया, उसी तरह चार जून को जिला मुख्यालय पर स्थित समाजवादी पार्टी कैंप कार्यालय पर सुबह आठ बजे पहुंचकर मतगणना समाप्ति तक डटे रहें।
कहा कि मतदान की समाप्ति के पश्चात एक स्ट्रांग रूम में ईवीएमके साथ कुत्ता भी बंद हो गया था, इस पर हमारे कार्य़कर्ताओं ने ही अधिकारियों को बुलाकर कुत्ते को बाहर निकलवाया। इसलिए सजगता बहुत जरूरी है। ललितेशपति त्रिपाठी ने पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर सवालिया निशान खड़ा किया। कहा, उस एग्जिट पोल में टीएमसी को पीछे दिखा रहे थे, जबकि सरकार हमारी बनी।