पूर्वांचल

158 निजी विद्यालयों ने नहीं किया रजिस्ट्रेशन, 13 मार्च को बंद हो जाएगा RTE पोर्टल

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों को आरटीई (RTE) पोर्टल से जोड़े जाने के लिए दी गई मियाद 13 मार्च की शाम छह बजे तक खत्म हो जाएगी। आरटीई पोर्टल पर पंजीकरण करवाने के लिए पोर्टल एक मार्च को ही खोल दिया गया था। यह जानकारी देते हुए बीएसए (BSA Bhadohi) भूपेंद्र नारायण सिंह ने जनपद के निजी विद्यालय संचालकों/प्रबंधकों को निर्देशित किया है कि वह 13 मार्च की शाम छह बजे तक आरटीई पोर्टल पर जाकर अपने विद्यालय का पंजीकरण करवाएं। अन्यथा की स्थिति में संबंधित विद्यालयों की मान्यता रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

नेशनल वर्कशाप में सम्मानित हुए भदोही के मनोवैज्ञानिक डा. अशोक परासर
Bengaluru Mysuru Expressway: A New Gateway of Development and Connectivity
US Intelligence Report: ‘नापाक’ हरकत पर मिलिट्री कार्रवाई से नहीं चूकेगा भारत!

BSA Bhadohi भूपेंद्रनारायण सिंह ने कहा कि जनपद के जिन विद्यालयों के द्वारा अभी तक विद्यालयों का आरटीई (RTE) पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया गया है, वह निर्धारित समय सीमा के भीतर पंजीकरण की प्रक्रिया को पूर्ण करवाएं। अन्यथा की स्थिति में इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित संस्थान की होगी।

उक्त के संबंध में आगे की जानकारी देते हुए मोहित मौर्य ने बताया कि जनपद में कुल 554 निजी विद्यालय संचालित हैं, इसमें 387 विद्यालय प्राथमिक स्तर के हैं, जबकि निजी उच्च प्राथमिक विद्यालयों की संख्या 167 हैं। मोहित मौर्य के मुताबिक आरटीई पोर्टल पर पंजीकरण करवाने के लिए अभी तक 396 विद्यालय आगे आए हैं, जबकि 158 विद्यालयों की तरफ से रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया गया है। यदि अवशेष विद्यायों की तरफ से निर्धारित समय सीमा में आरटीई पोर्टल पर पंजीकरण नहीं करवाया जाता तो संबंधित संस्थाओं के खिलाफ मान्यता प्रत्याहरण की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button