भदोही (संजय सिंह). नीट की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को जयराजी देवी पब्लिक स्कूल जंगीगंज शुक्रवार को सम्मानित किया गया। विद्यालय परिवार के द्वारा सफल बच्चों को मिठाई खिलाकर स्मृति चिह्न भेंट किया गया।
नीट के परीक्षा परिणाम में विद्यालय के तश्यम यादव, सूर्यांश कुशवाहा, सौरभ शुक्ल, बबिता यादव ने अच्छा प्रदर्शन किया है। विद्यालय निदेशक अजय कुमार मिश्र ने सभी छात्र-छात्राओं को माला पहनाई और कड़ी मेहनत की तारीफ की।
नीट में चयनित बच्चों ने सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ शिक्षकों को दिया। इस दौरान सफल बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस मौके पर विद्यालय के महानिदेशक केके मिश्र, प्रधानाचार्य पीपी श्रीवास्तव, राजेश मिश्र, रामेश्वर सिंह, सौरभ दुबे, चंद्रशेखर, उमेश कुमार, अनिल पांडेय, संजय यादव सहित अनेक शिक्षक मौजूद रहे।
One Comment