भदोही (संजय सिंह). ऊंज पुलिस ने पांच ऐसे लोगों का शांतिभंग में चालान किया हो, जो अकारण सड़क पर हंगामा कर रहे थे, इससे राहगीरों व आम लोगों को दिक्कत होरही थी।
ऊंज पुलिस ने बताया कि ऊंज थाने की सीमा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हंगामा करने के आरोप में अजय वर्मा (माधोपुर, हंडिया, प्रयागराज), सचिन कुमार (भावापुर), राजू वर्मा (बारीपुर, कोइरना), शुभम यादव (उपरदहा, हंडिया, प्रयागराज) और सचिन यादव को गिरफ्तार कर पुलिस ने शांतिभंग में चालान भेज दिया।
बकरी चराने के विवाद में मारपीट, केस दर्ज
दूसरी तरफ ऊंज पुलिस ने मामूली विवाद में मारपीट के प्रकरण में आधा दर्जन के ऊपर केस लिखा है। यह मामला बकरी चराने के लेकर हुई मारपीट से जुड़ा है।
जानकारी के मुताबिक ऊंज थाना क्षेत्र के पूरे विश्वनाथ गांव में गुरुवार की शाम बकरी चराने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई थी, जिसमें दो लोग घायल हो गए थे। घायल सरफराज एवं राबिया ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया। इस मामले में नूरजहां की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ एवं सबीना बेगम के तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।