प्रयागराज (आलोक गुप्ता). गंगानगर के थाना फाफामऊ क्षेत्र में इंजीनियरिंग के एक छात्र का शव कालेज के समीप पाया गया। आसपास खून फैला था। गले में गहरे घाव का निशान था। सूचना मिलते ही मौके पर लोगों का मजमा लग गया।
शुरुआत में आशंका व्यक्त की गई कि छात्र को गोली मारी गई, हालांकि प्राथमिक जांच में इसके कोई स्पष्ट प्रमाण नहीं मिले। मुकामी पुलिस ने छानबीन केपश्चात शव को चीरघर भेजा। फील्ड यूनिट ने मौके से साक्ष्य संकलन किया।
जानकारी के मुताबिक फाफामऊ थाना क्षेत्र के मोरहूं के रहनेवाले सरजूप्रसाद का सबसे छोटा बेटा शिवप्रसाद स्थानीय इंजीनियरिंग कालेज में बीटेक की पढ़ाई कर रहाथा। वह गद्दोपुर में ही रहता था। रविवार को उसे अपने घर जाना था, लेकिन तयशुदा समय पर जब शिवप्रसाद घर नहीं पहुंचा तो घरवालों ने उसके मोबाइल पर फोन किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ।
आशंका बढञने पर परिजन उसके कमरे पर पहुंचे, जैसे ही गेट खोलकर परिजन अंदर दाखिल हुए, बरामदे का नजारा देख लोगों की रूह कांप गई। बरामदे में खून फैला हुआ था और शिवप्रसाद का शव वहीं पड़ा था।
प्रतियोगी छात्र शिवप्रसाद की हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर तमाम लोग जमा हो गए। जनाक्रोश की सूचना लगते ही डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती भी मौके पर पहुंच गए। फाफामऊ पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेजा। पुलिस ने परिजनों के साथ-साथ घटनास्थल के आसपास रहने वालों से भी पूछताछ की, लेकिन कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आ पाई। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।