12 दिन में खाली हो गई ईओ की कुर्सी, नवनीत ने दिया इस्तीफा
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). लंबे समय बाद नगर पंचायत शंकरगढ़ को एक स्थाई अधिशाषी अधिकारी मिला था, लेकिन महज 12 दिन के अंदर ही ईओ ने अपना इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के पीछे ईओ नवनीत कुमार ने व्यक्तिगत कारण का जिक्र किया है। हालांकि बताया जा रहा है कि ईओ नवनीत कुमार का अन्यत्र चयन हो गया है।
ईओ नवनीत कुमार ने नगर निकाय चुनाव के दरम्यान ही नगर पंचायत शंकरगढ़ में 25 मई, 2023 को कार्यभार ग्रहण किया था। उस दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे की कई नगर पंचायतों में अधिशाषी अधिकारियों की नियुक्ति पर बधाई दी थी। 25 मई, 2023 को ईओ नवनीत कुमार के कार्यभार संभालने के बाद से नगर पंचायत वासियों को यह लगा था कि अब उन्हे छोटे-छोटे कार्यों के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा, लेकिन महज 12 दिन के भीतर ही ईओ नवनीत कुमार ने अपना इस्तीफा दे दिया।
बस इतना ही प्रेम और अपनापन चाहती है, जब भी मौका मिले प्रकृति को सहेजते रहिए |
अवधेश राय हत्याकांड में माफिया मुख्तार को उम्रकैद, अब तक छह मामलों में मिली सजा |
ईओ नवनीत कुमार ने सोमवार को अपना इस्तीफा नगर पंचायत शंकरगढ़ के चेयरमैन को दिया। इस्तीफे की कापी सचिवालय (निदेशक) को भेजी जाएगी। नगर पंचायत शंकरगढ़ में ईओ की कुर्सी लंबे समय से खाली चल रही है। कुछ समय तक यहां पर नगर पंचायत सिरसा के ईओ को अतिरिक्त कार्यभार दिया गया था। जबकि इसके पूर्व में नगर पंचायत लालगोपालगंज (गंगापार) के ईओ को संबद्ध किया गया था।
एक ईओ के ऊपर दो-दो नगर पंचायतों काकार्यभार होने के कारण विकास कार्यों में काफी रुकावट आती है और नियमित कार्य भी पिछड़ते चले जाते हैं। स्थानीय लोग भी नियमित ईओ के न होने का खामियाजा भुगतते हैं। नगर पंचायत शंकरगढ़ में नवागत ईओ के इस्तीफे की चर्चा पिछले तीन-चार दिन से चल रही थी,लेकिन कोई भी आश्वस्त नहीं था। पर, आज ईओ के द्वारा अपना इस्तीफा दे दिए जाने से इस पर मुहर लग गई।
नगर पंचायत अध्यक्ष पार्वती कोटार्य के शपथ ग्रहण समारोह के बाद ही ईओ नवनीत कुमार छुट्टी पर चले गए थे। इसके बाद आज वह कार्यालय पहुंचे और अपना इस्तीफा सौंपा।
टीवी पर शकुनि मामा का किरदार जीवंत करने वाले गूफी पेंटल का निधन |
24 घंटे बाद दुमदुमा घाट पर मिला संकेत का शव, डीहा घाट पर हुआ था हादसा |