The live ink desk. लेबनान की राजधानी बेरूत में इजरायली डिफेंस फोर्सेस (आईडीएफ) ने कई हवाई हमला किया है। यह हमला राजधानी बेरूत के दक्षिणी इलाकों में किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इजरायल ने यह हमला स्थानीय हवाई अड्डे के ठीक बाहर किया है। यह इलाका चरमपंथी संगठन हिज्बुल्लाह का गढ़ बताया जाता है।
मालूम हो कि इसके पहले इजरायली डिफेंस फोर्सज आईडीएफ ने दो-तीन इमारत से लोगों को बाहर निकल जाने को कहा था। इसी कड़ी में लेबनानी सेना ने कहा है कि साउथ लेबनान में उसके दो सैनिक आईडीएफ के हमले में मारे गए हैं। इजरायल इस इलाके में चरमपंथी संगठन हिज्बुल्लाह के खिलाफ जमीनी कार्रवाई कर रहा है।
इससे पूर्व इजरायली डिफेंस फोर्सज आईडीएफ ने साउथ लेबनान में कई गांवों को खाली करने का निर्देश दिया था। अपील में कहा गया था कि आम लोग अपना घर छोड़कर चले जाएं, क्योंकि यह इलाका हिज्बुल्लाह का गढ़ है। इसी कड़ी में इजरायली डिफेंस फोर्सज (आईडीएफ) ने चरमपंथी संगठन हमास के खिलाफ हवाई हमला किया है।
विमानों ने 200 ठिकानों पर बरसाए बम
दक्षिणी लेबनान में जमीनी कार्रवाई से इतर इजरायली एयरफोर्स ने हवाई हमला भी किया है। आईडीएफ ने बताया कि उसके लड़ाकू विमानों ने उत्तरी कमान के निर्देशन में हिजबुल्लाह के करीब 200 आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया। यह हमले सैन्य भवन, आतंकवादी ठिकानों, हथियार गोदाम, निगरानी चौकियों पर किए गए। इसके अलावा, लड़ाकू विमानों ने 98वें डिवीजन के साथ मिलकर गुरुवार को रमीम रिज क्षेत्र में मिसाइल फायर करने वाले आतंकवादियों को मार गिराया है।
वेस्ट बैंक में भी की गई हवाई कार्रवाई
आईडीएफ के द्वारा चलाए गए अलग-अलग आपरेशन में 60 आतंकवादियों के मारे जाने की भी खबर है। मालूम हो कि वेस्ट बैंक में किए गए हवाई हमले में 18 लोगों की मौत हुई है, इसकी पुष्टि फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने की है। इजरायली डिफेंस फोर्सज (आईडीएफ) ने कहा है कि उसने इस हवाई हमले में हमास के वरिष्ठ सदस्य जाही याशर अब्द अल रज्जाक को मार गिराया है।
One Comment