ताज़ा खबरसंसार

हमास सरकार के प्रमुख मुश्तहा समेत तीन की मौत, लेबनान में यूसुफ अनीसी ढेर

The live ink desk. इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने हवाई हमले में हमास सरकार के प्रमुख रावी मुश्तहा (Rawhi Mushtaha) समेत तीन टॉप कमांडरों के मारे जाने का दावा किया है। वह हमास चीफ याह्या सिनवार का राइट हैंड था। आईडीएफ के मुताबिक यह हवाई हमला तीन माह पूर्व किया गया था, जिसमें तीनों की मौत हो गई थी, लेकिन हमास ने इसे दबाए रखा।

आईडीएफ ने एक पोस्ट में बताया है कि लगभग तीन माह पूर्व गाजा में आईडीएफ (IDF) और आईएसए (ISA) ने संयुक्त आपरेशन चलाया था। इस दौरान किए गए हवाई हमले में तीन शीर्ष आतंकवादियों की मौत हो गई थी।

इसमें गाजा में हमास सरकार के प्रमुख रावी मुश्तफा (Rawhi Mushtaha), समेह अल सिराज (Sameh al-Siraj) और हमास के सामान्य सुरक्षा तंत्र का कमांडर सामी औदेह (Sami Oudeh) शामिल था। समेह अल सिराज हमास के राजनीतिक ब्यूरो व हमास की श्रम समिति को संभालता था।

इजरायली एयरफोर्स के द्वारा यह हमला तीन माह पूर्व नार्थ गाजा में हमास के कमांड और कंट्रोल सेंटर पर किया गया था, जिसमें तीनों की मौत हुई थी। आईडीएफ ने तीनों मौतों का खुलासा करते हुए कहा, हमास ने अपने लड़ाको का मनोबल बचाए रखने के लिए इसे गुप्त रखा था।

दूसरी तरफ, लेबनान में आईडीएफ ने हिजबुल्लाह के एक वरिष्ठ आतंकवादी महमूद यूनुस अनीसी (Mahmoud Yusef Anisi) को एक हमले में ढेर कर दिया है। Mahmoud Yusef Anisi 15 वर्ष पहले हिजबुल्लाह में शामिल हुआ था और लेबनान में हिजबुल्लाह (Hezbollah) के पीजीएम अभियान के नेताओं में से एक प्रमुख था।

महमूद यूनुस अनीसी (Mahmoud Yusef Anisi) हथियार निर्माणका अच्छा खासा ज्ञान रखता था और तकनीकी रूप से काफी दक्ष माना जाता था। उसने गाइडेड मिसाइल के निर्माण में योगदान देकर हिजबुल्लाह को काफी मजबूती प्रदान की थी।

आईडीएफ ने स्पष्ट कर दिया है कि सात अक्टूबर, 2023 को हमास के द्वारा इजरायल में किए गए नरसंहार के जिम्मेदार आतंकवादियों का पीछा करना जारी रखेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button