ताज़ा खबरसंसार

Hezbollah चीफ हसन नसरुल्लाह के दामाद कासिर की मौत, ईरान में हाई अलर्ट

The live ink desk. लेबनान (Lebanon) के चरमपंथी संगठन हिजबुल्लाह के चीफ रहे हसन नसरुल्लाह के दामाद एक हमले में मौत हो गई है। यह हमला आईडीएफ के द्वारा सीरिया में किया गया था। सीरिया की राजधानी दमिश्क आईडीएफ के द्वारा की गई टारगेटेड स्ट्राइक में दो लोगों के मौत की खबर है, जिसमें एक हसन नसरुल्लाह का दामाद हसन जफर अल कासिर (Hassan Jaffar Kasir) भी शामिलहै।

द जरूशलम पोस्ट और स्काई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक आईडीएफ के हमले का शिकार हुआ हसन जफर अल कासिर (Hassan Jaffar Kasir) के ऊपर अमेरिका ने दस मिलियन डालर का इनाम घोषित कर रखा था।

साल 2018 में अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने हसन जफर कासिर को वैश्विक आतंकी घोषित किया था। हसन जफर कासिर या हसन जाफर कसिर उसी मोहम्मद जाफर कासिर का भाई है, जिसे बुधवार को बेरूत (लेबनान) में हवाई हमले में मार गिराया गया था।

इजरायल के द्वारा चरमपंथी संगठन हमास और हिजबुल्लाह के खिलाफ की जा रही कार्रवाई में ईरान के शामिल होने के बाद से मिडिलईस्ट में तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। दक्षिणी लेबनाम में इजरायल को अपने कई सैनिकों को खोना पड़ा। ईरान के द्वारा इजरायल पर किए गए मिसाइल हमलों के बाद से पलटवार का डर सता रहा है।

इसे देखते हुए ईरान पूरी तरह से हाईअलर्ट पर है। इजरायल के भय से ईरान ने अपने दर्जनभर पावर प्लांट बंद कर दिए हैं। आर्म्स डिपो और बंदरगाह जैसे अहम ठिकानों पर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button