ताज़ा खबर

अयोध्या से आया पूजित अक्षत, भक्तों ने कलश यात्रा निकाल की आगवानी

ज्ञानपुर विधायक विपुल दुबे हुए शामिल, सीतामढ़ी में हुआ समापन

भदोही (जितेंद्र कुमार पांडेय). रविवार को सीतामढ़ी क्षेत्र में अयोध्या से आए पूजित अक्षत के साथ कलश यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की। फूल से सजी गाड़ी, रथ और डीजे के साथ जिस-जिस रास्ते से कलश यात्रा निकला, स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया और श्रीराम का जयकारा लगाया।

अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा से पहले रविवार को धनतुलसी से सीतामढ़ी मंदिर तक 21 किलोमीटर लंबी पैदल अक्षत-कलश शोभा यात्रा निकाली गई। श्रीराम का जयकारा लगाते हुए सैकड़ों भक्तों ने इसमें भाग लिया। देशभर में शुरू हुई पूजित अक्षत शोभा यात्रा में लोग अपने सिर पर कलश रखकर नाचते-गाते दिखी पड़े।

थाना दिवसः 85 शिकायतों में 20 मामलों का तत्काल निस्तारण
 क्वार्टर फाइनल जीत चंदौली ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, आगरा को हराया

पूजित अक्षत कलश यात्रा का समापन मां गंगा तट, सीता समाहित स्थल सीतामढी में किया गया। कलश के साथ हजारों की संख्या में युवा, नौजवान धनतुलसी यूनियन बैंक के पास पहुंचे, यहां कलश शोभा यात्रा भभौरी, इटहरा, कटरा होते हुए सीतामढी तक गई। इस दौरान बच्चे भी बाल स्वरूप हनुमान की भूमिका में नजर आए।

ज्ञानपुर विधायक विपुल दुबे ने भी यात्रा में सहभागिता की और लोगों का उत्साह बढ़ाया। विधायक ने कहा, श्रीराम हमारे रोम-रोम में विराजमान हैं। यह उन्ही का प्रताप है जो आज अयोध्या में श्रीराम के भव्य मंदिर का सपना साकार हो रहा है। इस मौके पर मनोज मिश्र ब्लॉक प्रभारी डीघ, विनोद तिवारी, सुशील पोहिला, विधान दुबे, बबलेश, अंकित, विवेक, संतोष, आशुतोष, बृजेश, कुलदीप, रजनीश, निशांत सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button