अपराध समाचारताज़ा खबरभारत

आज से शुरू हो रहा 18वीं लोकसभा का पहला सत्र, हंगामे के प्रबल आसार

The live ink desk. 24 जून, सोमवार यानी आज से लोकसभा का सत्र शुरू हो रहा है। 18वीं लोकसभा का यह पहला सत्र है, जो तीन जुलाई तक चलेगा। प्रथम दो दिन चुनाव जीतकर आए लोकसभा सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी।

सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले राष्ट्रपति मुर्मू, राष्ट्रपति भवन में भर्तृहरि महताब को प्रोटेम अध्यक्ष पद की शपथ दिलाएंगी। भर्तृहरि महताब पूर्वाह्न 11 बजे से संसद भवन में सदन का संचालन शुरू करेंगे। शुरुआत में दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मिनट मौन रखा जाएगा।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी। 28 जून और एक जुलाई को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा और राज्यसभा में चर्चा होगी। दो जुलाई को लोकसभा और तीन जुलाई को राज्यसभा में प्रधानमंत्री चर्चा का जवाब देंगे। इसके बाद दोनों सदन संक्षिप्त अवधि के लिए स्थगित कर दिए जाएंगे। 22 जुलाई को फिर से सत्रारंभ होने पर केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा।

18वीं लोकसभा के पहले सत्र के पहले ही दिन खासे हंगामे के आसार प्रतीत हो रहे हैं। विपक्ष ने प्रोटेम अध्यक्ष की नियुक्ति के अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं, रेल हादसे समेत कई अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रखी है।

कांग्रेस के मुताबिक वरिष्ठता के आधार पर प्रोटेम अध्यक्ष पद के लिए सांसद के सुरेश दावेदार हैं। दूसरी तरफ सरकार का कहना है कि मौजूदा लोकसभा में बिना हारे लगातार सबसे लंबे समय तक सांसद रहने के मामले में भर्तृहरि महताब सबसे वरिष्ठ हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button