भदोही (संजय मिश्र). दशकों से एक अदद पक्के पुल की उम्मीद लगाए बैठे कोनिया के लोगों की समस्या को दूर करने के लिए भाजपा के पूर्व सांसद पंडित गोरखनाथ पांडेय का प्रयास लगातार जारी है। भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य एवं पूर्व सांसद भदोही पंडित गोरखनाथ पांडेय ने बीते सप्ताह संसद भवन में एक पत्रक सौंपते हुए जनपद में पक्का पुल बनवाए जाने की मांग की।
नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, हाईवे मंत्री नितिन गडकरी, अजय भट्ट, श्रीपाद येसो नाइक और उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद से भेंट की और उन्हें मांगपत्र सौंपा। पूर्व सांसद ने अपने मांगपत्र के जरिए विकास खंड डीघ के धनतुलसी डेंगुरपुर गंगा घाट पर पक्का पुल और सेमराध नाथ, सीतामढ़ी, लाक्षागृह को काशी सारनाथ विंध्याचल को बौद्ध परिपथ से जोड़कर पर्यटन स्थल घोषित करने की मांग की है। पूर्व सांसद ने बताया कि उपरोक्त मंत्रीगणों ने मांग को प्रमुखता से पूरा करने के लिए आश्वस्त किया है।
किसानों को सिंचाई के लिए मिलेगा पर्याप्त पानीः विपुल दुबे |
लखनऊ पहुंच भदोही के लिए मांगा पक्का पुल, कैबिनेट मंत्री को सौंपा ज्ञापन |
छात्र पीयूष पांडेय ने लौटाया लैपटाप और 30000 रुपये से भरा बैग |