प्रयागराज (आलोक गुप्ता). समीपवर्ती जनपद कौशांबी के चरवा थाना क्षेत्र में हत्या का एक प्रकरण सामने आया है। यह हत्या चरवा के पंसौर गांव में अंजाम दी गई। वारदात की सूचना मिलते ही उच्चाधिकारियों ने मौका मुआया किया। फील्ड यूनिट ने साक्ष्य संकलन किया।
मामलेकी जानकारी देते हुए एसपी कौशांबी ने बताया कि घटना के संबंध सोनेलाल उर्फ सोनू पुत्र मानसिंह पटेल (निवासी मलाक नगर, चरवा) ने तहरीर देकर बताया कि उसके चाचा जय सिंह पुत्र बुद्धिलाल (42) की हत्या कर दी गई है। इस मामले में धारा 103(1) के तहत लालचंद्र, राजू के खिलाफ केस दर्ज किया है।
हत्या के मुख्य अभियुक्त लालचंद्रप पासी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जबकि दूसरे आरोपी की तलाश जारी है। पूछताछ में पता चला कि मृतक और अभियुक्त बिजली मिस्त्री का कार्य करते थे और दोस्त भी थे। हत्या से पहलेस भी ने एक साथ शराब पी थी। शव को चीरघर भेज दिया गया है।
बताया जाता है कि जय सिंह पटेल (42) शनिवार की रात साढ़े नौ बजे अपने दो दोस्तों के साथ गांव में स्थित शराब दुकान पर गया था। इसके बाद तीनोंको नजदीक स्थित यूरिया प्लांट में भी एक साथ देखा गया था। इसके बाद रातभर जय सिंह पटेल रातभर घर नहीं लौटा। परिजनों ने भी जयसिंह पटेलकी कोई खोज-खबर ली।
रविवार को सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने गांव के बाहर भीटा के पास एक शव देखा, जो जय सिंह पटेल का था। पास ही एक मोटरसाइकिल खड़ी थी। हत्या सिर कूचकर की गई थी। चारों ओर खून बिखरा हुआ था। हत्या की खबर लगते ही मौके परस्थानीय लोगों का मजमा लग गया। मुकामी पुलिस भी पहुंची और लोगों से पूछताछ शुरू किया।
सूचना पर रोते-बिलखते परिजन भी मौके पर आए। मृतक की पत्नी सुशीला देवी क्षेत्र पंचायत सदस्य है। शव को चीरघर भेज दिया गया है। मृतक के तीन बेटे, एक बेटी हैं। पूरेपरिवार का रो-रोकर बुरा हालहै।
One Comment