The live ink desk. इजरायली डिफेंस फोर्सज (IDF) और लेबनान समर्थित चरमपंथी संगठन हिज्बुल्लाह (Hezbollah) के बीच जारी संघर्ष के बीच हमास (फिलिस्तीन समर्थित चरमपंथी संगठन) के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इजरायली डिफेंस फोर्सज (आईडीएफ) के हवाई हमले में 51 लोगों की मौत हो गई है।
इस बारे में हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि खान यूनिस इलाके में एक दिन पूर्व हुए इजरायली हवाई हमले में 51 लोगों की मौत हुई है, जिसमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं।
गाजा पट्टी के उत्तर में डॉक्टर्स ने समाचार एजेंसी राइटर्स से बातचीत में बताया है कि विस्थापित लोगों को शरण देने वाले अल अमल अनाथालय और स्कूलों पर इजरायली डिफेंस फोर्सज (IDF) के हवाई हमले में 22 लोगों की मौत हुई है।
दूसरी तरफ इजरायली डिफेंस फोर्सज (IDF) ने कहा है कि एयरफोर्स ने हमास के कमांड और कंट्रोल सेंटर के अंदर आतंकवादियों को निशाना बनाकर टारगेटेड हमला किया है।
इजरायली डिफेंस फोर्सज ने कहा है की स्कूल के अंदर से हमास के चरमपंथी अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे। फिलहाल, कुछ दिन कुछ दिन रुकने के बाद इजरायल ने फिर से हमास पर हमला किया है।