Israel-Hamas war: फ्रांस के 17 नागरिक लापता, अमेरिकी विदेश मंत्री पहुंचे इजरायल
The live ink desk. पश्चिम एशियाई देश इजरायल में जारी युद्ध (Israel-Hamas war) के दौरान अमेरिकी विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात करने पहुंच गए हैं। दोनों नेताओं ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमेरिका हमेशा इजरायल (Israel) की मदद करता रहा है। अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि वह अब विश्वसनीय रूप से कठिन समय में इजरायल आए हैं।
इसके उपरांत वह कतर जाएंगे, जहां हमास (Hamas) के द्वारा बंधक बनाए गए इजरायली बच्चों-महिलाओं को वार्ता के जरिए रिहा करने की खबर आ रही है। हालांकि, इजरायल ने इन खबरों का खंडन किया है। मालूम हो कि बीते शनिवार से जारी इस युद्ध में हमास के हमले में अब तक 1300 इजरायली मारे गए हैं। दूसरी तरफ इजरायल के हमले में गाजा में 1400 लोग मारे गए हैं।
युद्ध (Israel-Hamas war) के दौरान इजरायली (Israel) सेना के चीफ ऑफ स्टाफ स्टाफ ने स्वीकार किया कि हमारी तरफ से चूक हो गई है। अचानक हुए हमले को हम समझ नहीं पाए। कोई इनपुट नहीं मिला। दूसरी तरफ फिलिस्तीनी क्षेत्र के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि उसके यहां 6228 लोग घायल हुए हैं और 335000 लोगों ने गाजापट्टी से पलायन कर दिया है, जिन्हे संयुक्त राष्ट्र के शरणार्थी कैंपों में जगह मिली है।
बीते गुरुवार को सीरिया की सरकारी मीडिया ने कहा कि इजरायल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क और अलेप्पो के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर हमला किया है। इजरायल अधिकारियों के अनुसार ने हमास ने 150 लोगों को बंधक बनाया है। इजरायल ने कहा है कि जब तक उनके बंधकों को रिहा नहीं किया जाता तब तक गाजा पट्टी की घेराबंदी-नाकेबंदी खत्म नहीं होगी और वहां पानी, बिजली की सप्लाई भी नहीं होगी।
हमास (Hamas) ने कहा है कि जब तक इजरायल गाजा पट्टी के नागरिक इलाकों में हवाई बमबारी बंद नहीं करता तो वह बंधकों को मार देंगे। इसी बीच फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रो ने कहा है कि इजरायल में उसके 17 नागरिक लापता है, जिनमें चार बच्चे शामिल है। फिलहाल मिडिल ईस्ट में यह जंग अभी जारी रहेगी।
इजरायल में जो कुछ हो रहा, वह बहुत ही वीभत्सः Vladimir Putin |
North Israel में लेबनान ने किया मिसाइल अटैक, ब्रिटिश एयरवेज की उड़ानें रद्द |