The live ink desk. 100 ग्राम वजन अधिक होने के कारण पेरिस ओलंपिक 2024 में अयोग्य करार दिए जाने के बाद विनेश फोगाट ने खेल से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है।
आठ अगस्त की सुबह भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने एक्स पर यह जानकारी साझा की। एक्स पर विनेश ने लिखा- “मां कुश्ती मेरेसेजीत गई। मैं हार गई। माफ करना। आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके हैं। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024। आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी, माफी”।
गौरतलब है कि पेरिस ओलंपिक (Paris Olympic) के कुश्ती इवेंट के फाइनल मुकाबले के पहले ही भारतीय महिला खिलाड़ी विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) अयोग्य घोषित कर दी गईं थीं। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ द्वारा अयोग्य घोषित किए जाने बाद से उनके मेडल जीतने का सपना भी धरा रह गया।
विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को 50 किलोग्राम कुश्ती फ्री स्टाइल मुकाबले में फाइनल खेलने था, लेकिन खेल से पहले उनका वजन तय मानक से 100 ग्राम ज्यादा पाया गया। फोगाट का वजन 50 किलोग्राम से 100 ग्राम ज्यादा निकला, जिसके कारण वह वह 50 किलोग्राम फ्री-स्टाइल कैटेगरी का फाइनल खेलने से वंचित हो गईं।
One Comment