संसार

वेस्ट बैंकः सेना के हमले में 11 फलस्तीनियों की मौत, 80 से अधिक घायल

नई दिल्ली. वेस्ट बैंक में इजरायली सेना द्वारा किए गए एक हमले में कम से कम 11 फलस्तीनी नागरिक मारे गए हैं और लगभग 80 लोग घायल हुए हैं। यह जानकारी फलस्तीनी अधिकारियों के द्वारा साझा की गई है। मालूम हो कि इस हमले के बारे में इजरायली सेना ने बताया है कि उसने एक घर में सेंधमारी कर वहां पर छिपे तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया है।

इजराइली सेना के प्रवक्ता ने कहा कि इजरायली सेना ने बुधवार की सुबह जैसे ही वहां के प्राचीन शहर नव्लुस में दाखिल हुई, वहां गोलियां चलने की आवाज सुनाई पड़ रही थी। वहीं बाहर मारे गए लोगों में दो बुजुर्ग भी शामिल हैं। इस बारे में फलस्तीनी प्रशासन के मुताबिक 72 साल के अदनान सावे, उनमें से एक हैं। उनका शव ब्रेड के पैकेट के पास दिखाई पड़ रहा है, यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है।

यह भी पढ़ेंः लिखित शिकायत पर यूपी पुलिस ने Neha Singh Rathore को थमाई नोटिस

यह भी पढ़ेंः UP Police is on duty! इधर बदमाश ने लूटी बाइक, दूसरी तरफ हो गई मुठभेड़

बुधवार की सुबह आंसू गैस से दम घुटने के कारण कुछ और लोगों की मौत हो गई है। एक आतंकवादी संगठन के द्वारा सोशल मीडिया पर किए गए एक पोस्ट में बताया है कि उसके और अन्य संगठनों के छह से ज्यादा सदस्य मारे गए हैं। इस हमले में मरने वालों से ज्यादा संख्या घायलों की है। उल्लेखनीय है कि इजरायली सेना ने बीते महीने जेनिन में ऐसे ही हमले किए थे, जिसमें 10 लोग मारे गए थे।

साल 2005 के बाद से वेस्ट बैंक पर इजरायल द्वारा किए गए हमले में मरने वालों की संख्या, कल की घटना में सबसे ज्यादा बताई जा रही है। इजराइली सेना द्वारा वेस्ट बैंक पर किए गए हमले में फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि घायलों का अलग-अलग पांच अस्पतालों में इलाज चल रहा है। कुल मिलाकर कुछ दिनों के अंतराल के बाद इजराइल और फलस्तीन फिर से आमने सामने आ गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button