प्रयागराज (आलोक गुप्ता). तमाम जागरुकता के बावजूद साइबर ठगी की घटनाओं में लगातार इजाफा होता जा रहा है, जबकि साइबर सेल डिपार्टमेंट के साथ-साथ पुलिस महकमा भी जनसामान्य को जागरुक करने में अनवरत लगा हुआ है। शनिवार को जनपद की साइबर सेल ने ठगी का शिकार हुए कुल 33 लोगों केखाते में 12.03 लाख रुपये की रकम वापस करवाई।
मौजूदा दौर में साइबर ठगी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए साइबर सेल की आवश्यकता लगातार बढ़ती जा रही है। प्रभारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि शाखा प्रयागराज के द्वारा आनलाइन ठगी के शिकार पीड़ितों के कुल 12,03,307.00 रूपये (बारह लाख, तीन हजार, तीन सौ, सात रुपये) बैंक खातों में वापस कराए गए।
कहा, जिन लोगोंकी रकम अवशेष रह गई है, उसकी वापसी के लिए लगातार प्रयास जारी है। यदि किसी व्यक्ति के साथ साइबर फ्रॉड हो जाता है तो उस दशा में तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर -1930 एवं साइबर क्राइम की आधिकारिक वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं।
रकम वापस करवानेमें एसआई घनश्याम यादव, जयप्रकाश, प्रमोद कुमार, कृष्णवीर सिंह, आशीष यादव, अनमोल कुमार, पुनीत, नवीन कुमार, योगेश कुमार, महिला कांस्टेबल सुंदरम जायसवाल, पूजा यादव नेअहम भूमिका निभाई।
इनके खाते से जालसाजों ने उड़ाई थी गाढ़ी कमाई की रकम
- 1. अकिंत यादव पुत्र जगमोहन यादव शिवकुटी (धनराशि- 11000.00 रुपये)
- 2. विंदेश्वरी प्रसाद पुत्र स्व. भोलानाथ शिवकुटी (धनराशि- 100000.00 रुपये)
- 3. मनीष कुमार मंजरेकर पुत्र उमेश प्रसाद यादव प्रयागराज (फ्रॉड धनराशि- 20400.00 रुपये, वापसी- 6000.00 रुपये)
- 4. रंजीत कुमार पुत्र सीएल साहू जार्जटाउन, प्रयागराज (धनराशि- 40644.00 रुपये)
- 5. साकेत श्रीवास्तव पुत्र सत्यपाल श्रीवास्तव धूमनगंज (फ्रॉड धनराशि- 94000.00 रुपये, वापसी- 3201.00 रुपये)
- 6. दीप्ती सिंह पत्नी अमर बहादुर सिंह प्रयागराज (धनराशि- 25000.00 रुपये)
- 7. आयुष गुप्ता पुत्र अनिल गुप्ता प्रयागराज (फ्रॉड धनराशि- 46000.00 रुपये, वापसी- 16000.00 रुपये)
- 8. संतोष कुमार पुत्र गुलाबचंद्र कर्नलगंज (धनराशि- 42770.00 रुपये)
- 9. अभिषेक यादव मेजा (वापस कराई गई धनराशि- 12000.00 रुपये)
- 10. नितिन तिवारी पुत्र शिवकुमार तिवारी शंकरगढ़ (फ्रॉड धनराशि- 14500.00 रुपये, वापसी- 7000.00 रुपये)
- 11. विजय कुमार उपाध्याय झूंसी (वापस कराई गई धनराशि- 45000.00 रुपये)
- 12. अजय दुबे पुत्र रमेशचंद्र दुबे मेजा (फ्रॉड धनराशि- 20000.00 रुपये,वापसी- 4400.00 रुपये)
- 13. योगेंद्र कुमार कोरांव (वापस कराई गई धनराशि- 10000.00 रुपये)
- 14. रुचि दुबे पुत्री घनश्याम पांडेय अतरसुइया (फ्रॉड धनराशि- 13000.00 रुपये, वापसी – 2000.00 रुपये)
- 15. अनुपम मिश्रा कीड़गंज (वापस कराई गई धनराशि- 5000.00 रुपये)
- 16. जया निवासी हंडिया ( वापस कराई गई धनराशि- 4000.00 रुपये)
- 17. भीमबली पुत्रस्व श्रीराम बृज कर्नलगंज (वापस कराई गई धनराशि- 50000.00 रुपये)
- 18. शहीम अहमद पुत्र शमीम अहमद घूरपुर (फ्रॉड धनराशि- 275000.00 रुपये, वापसी- 99000.00 रुपये)
- 19. प्रशांत शुक्ल पुत्र लक्ष्मीकांत शुक्ल मेजा (वापसी- 10000.00 रुपये)
- 20. नीलम द्विवेदी पत्नी सचिन द्विवेदी शिवकुटी (वापसी- 95000.00 रुपये)
- 21. अनुज गुप्ता पुत्र रमेश गुप्ता हंडिया (वापस कराई गई धनराशि- 23000.00 रुपये)
- 22. सुषमा झा पत्नी संजीव सिंह सिविल लाइंस (वापसी- 195000.00 रुपये)
- 23. सुनील दुबे पुत्र सुरेशचंद्र दुबे सरायइनायत (वापस कराई गई धनराशि- 52000.00 रुपये)
- 24. शालिनी गुप्ता पुत्री राजेश कुमार गुप्ता एयरपोर्ट थाना (वापसी – 45000.00 रुपये)
- 25. बाबू खान शिवकुटी (वापस कराई गई धनराशि- 28900.00 रुपये)
- 26. अशोक कुमार शिवकुटी (वापस कराई गई धनराशि- 2000.00 रुपये)
- 27. दीपक मिश्र पुत्र अरुण कुमार मिश्र शिवकुटी (वापसी- 87110.00 रुपये)
- 28. रंजीत वर्मा पुत्र अमरेज राना शिवकुटी (वापस कराई गई धनराशि- 950.00 रुपये)
- 29. मोहनलाल पुत्र सोमनाथ शिवमूर्तिलाल नैनी (वापसी- 50000.00 रुपये)
- 30. अंकित श्रीधर पुत्र योगेंद्र श्रीधर कर्नलगंज (फ्रॉड धनराशि- 44509.00 रुपये, वापसी-2000.00 रुपये)
- 31. आशुतोष तिवारी पुत्र केआरडी जार्जटाउन (वापस कराई गई धनराशि- 10000.00 रुपये)
- 32. शिल्पी जायसवाल पुत्री दिलीप जायसवाल अतरसुइया (फ्रॉड धनराशि- 80332.00 रुपये, वापसी- 44332.00 रुपये)
- 33. राकेश कुमार पुत्र सोमनाथ नैनी (वापस कराई गई धनराशि- 75000.00 रुपये)