अवधताज़ा खबरराज्य

संगमनगरी में रोपे गए 75,16,369 पौधे, एक-एक पौधे के संरक्षण का संकल्प

डिप्टी सीएम केशवप्रसाद मौर्य ने कंपनी बाग में आजाद को किया नमन, लगाया पौधा

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). शनिवार को प्रदेशभर में एक साथ चलाए गए पौधरोपण अभियान के क्रम में प्रयागराज में कुल 75,16,369 पौधे लगाए गए। पौधरोपण कार्यक्रम का आगाज करते हुए डिप्टी सीएम केशवप्रसाद मौर्य ने मां गंगा-यमुना-सरस्वती के नाम, धरती मां के नाम और एक पेड़ अपनी मां के नाम लगाने का आह्वान किया। कहा, रोपे जाने वाले एक-एक पेड़ के संरक्षण की भी जिम्मेदारी हमारी ही है।

प्रभागीय वनाधिकारी अरविंद कुमार यादव ने बताया कि शनिवार को पूरे जनपद में कुल 75,16,369 पौधे लगाए गए। यह भी बताया कि जुलाई एवं अगस्त माह में भी पौधरोपण चलता रहेगा, जिसमें शेष बचे हुए पौधे लगाए जाएंगे।

शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशवप्रसाद मौर्य ने हरिशंकरी का पौधा लगाया। उन्होंने कहा, आज हम सबके सामने वन और जल को बचाने की चुनौती है, अगर हमें आने वाली पीढ़ियों को बचाना है, तो हमें पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर रखना होगा, जिसके लिए हमें बड़े पैमाने पर पौधरोपण करना होगा।

कहा कि पौधों का रोपण महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि उनकी देखभाल करना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि ये पेड़ हमारे जीवन के लिए संजीवनी के समान है और हमारे प्राणदाता है। हम सबकों मिलकर समाज व परिवेश को सुंदर बनाना है। इसलिए हम आज यह संकल्प लें कि पौधरोपण के साथ ही उसका संरक्षण भी अवश्य करेंगे।

इस अवसर पर महापौर उमेशचंद्र गणेश केसरवानी, हर्षवर्धन वाजपेयी, गुरू प्रसाद मौर्य, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, निर्मला पासवान, महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र, कविता पटेल के साथ प्रमुख सचिव एम देवराज, मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, प्रभारी जिलाधिकारी गौरव कुमार, मुख्य वन संरक्षक शेष नारायण मिश्र, अपर प्रधान मुख्य संरक्षक सुजॉय बनर्जी, पूर्व प्रधान मुख्य वन संरक्षक केपी दुबे, प्रभागीय वनाधिकारी अरविंद कुमार यादव नेभी पौधरोपण किया। संचालन डा. प्रभाकर त्रिपाठी ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button