महाकुंभः मकानों पर लगी होर्डिंग को हटवाएं, क्षेत्रीय भाषाओं में भी लगे साइन बोर्ड
महाकुंभ के कार्यों को तय समय सीमा में पूर्ण कराने का दिया निर्देश। माफियाओं से खाली कराई गई भूमि पर महिला संरक्षण गृह व गरीबों के लिए आवास बनाने के निर्देश
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को महाकुंभ (Mahakumbh) के निमित्त करवाए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। शनिवार को प्रयागराज आए सीएम ने बड़े हनुमान (बंधवा) के दर्शन-पूजन भी किए। सर्किट हाउस के सभागार में हुई समीक्षा बैठक में सीएम ने सभी विभागों को निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
सीएम ने कहा, एयरपोर्ट के पास माफियाओं से मुक्त कराई गई जमीन पर मथुरा में बने कृष्णा कुटीर की तरह महिला संरक्षण गृह बनाने का प्रस्ताव बनाकर भेजें। यहां पर उन वृद्धाओं, निराश्रित महिलाओं व प्रताड़ना से घरछोड़ने वाली बालिकाओं को आश्रय दिया जाए। प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) के द्वारा माफियाओं से मुक्त जमीनों पर गरीबों के लिए आवास बनाए गए थे, उसी प्रकार अन्य जमीन पर गरीबों के लिए और आवास बनाया जाए।
नगर निगम के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि शहर के अंदर प्रचार के लिए लगाई गई होर्डिंग के स्थान पर पीपीपी मोड पर डिस्प्ले बोर्ड लगाया जाए, जिससे एक ही डिस्प्ले बोर्ड पर कई विज्ञापन एक साथ प्रसारित किए जा सकें। मुंबई व लखनऊ की घटनाओं से हमें सबक लेते हुए मकानों के ऊपर जो बड़े-बड़े होर्डिंग लगे हुए है, उन्हें तत्काल हटाया जए। कुंभ-2019 (Kumbh 20219) में मेला क्षेत्र व शहर के अंदर साइनेज लगाए गए थे, इस बार उन पर हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत के साथ-साथ क्षेत्रीय भाषाओं में लिखा जाए।
मेला (Magh Mela) के जिस क्षेत्र में नेपाली, तमिल सहित अन्य स्थानों के लोगों की आने की ज्यादा संभावना रहती है, वहां पर अन्य भाषाओं के साथ-साथ उनकी क्षेत्रीय भाषाओं में साइनेज लगाए जाएं। उन्होंने मेला क्षेत्र के साथ-साथ शहर में भी जनसुविधाएं बढ़ाने एवं पार्किंग स्थलों व स्टेशनों के आस-पास भी अच्छे टॉयलेट, रैनबसेरा, लोगों के बैठने व रुकने के लिए उत्तम व्यवस्था विकसित की जाएं।
कहा, जब कुंभ (Mahakumbh) स्वच्छ होगा, तो वही स्वच्छ कुंभ ही सुरक्षित कुंभ में बदलेगा और हमें फिर से स्वच्छता, सुरक्षा व सुव्यवस्था का एक नया मॉडल देखने को मिलेगा। स्टेक होल्डर्स, जनप्रतिनिधि, स्थानीय व्यापारियों एवं उद्यमी, संस्थाओं, अखाड़ा परिषद, संतों व आश्रमों से जुड़े लोगों से निरंतर संवाद करें। द्वादश माधव व भारद्वाज आश्रम प्रयागराज (Prayagraj) की पहचान है, इसलिए इस बार हमें यहां पर और विशेष ध्यान देना होगा, जिससे हम इनकी पुरातन पहचान व वैभव वापस दिला सकें।
यूनीफार्म, यूनीक पहचान कोड से होगी पहचान
नाविकों को प्रशिक्षण व लाइफ जैकेट उपलब्ध कराने के साथ ही उनके साथ बैठक कर एक रेट फिक्स करने की कार्यवाही की जाए। मैनपॉवर जैसे सफाईकर्मी, जलापूर्ति कर्ता, विद्युत विभाग के लोगों की ट्रेनिंग कराने और उन्हें नेम प्लेट, यूनीफार्म व यूनिक पहचान कोड़ दिए जाएं, जिससे यह पता लग सके कि कौन क्या कार्य कर रहा है। अभी से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित करने की कार्यवाही की जाये। बड़े प्रोजेक्ट को सभीविभागों के समन्वय से पूरा कराएं।
किसी भी सूरत में न बदला जाए प्लेटफार्म
रेलवे विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए महाकुंभ के दृष्टिगत पर्याप्त संख्या में ट्रेनों को बढ़ाने की व्यवस्था केलिए कहा। पिछली घटना से सीख लेते हुए कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि ट्रेन के जिस प्लेटफार्म पर आने की सूचना प्रसारित की जाए, वह ट्रेन उसी प्लेटफार्म पर ही आए, अंतिम समय में प्लेटफार्म में परिवर्तन न किया जाए।
एआई, साफ्टवेयर का करें बेहतर इस्तेमाल
पुलिस विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें सुरक्षा का बेहतरीन वातावरण देना है, जिसके लिए ट्रैफिक मैनेजमेंट व भीड़ नियंत्रण के लिए एआई टूल व साफ्टवेयर का प्रयोग बेहतर तरीके से किया जाए। उन्होंने महाकुंभ मेले में एआई तकनीकी का प्रयोग कर मेले में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की गणना के लिए निर्देशित किया। श्रद्धालुओं के प्रति पुलिस का अच्छा व्यवहार हो, इसके लिए प्रशिक्षित किया जाए।
पर्याप्त संख्या में लगाई जाएं शटल बसें
महाकुंभ के दृष्टिगत लगाई जाने वाली बसों की संख्या व पार्किंग के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न होने पाए, इसके लिए शटल बसों की व्यवस्था की जाए। सेतु निगम, पीडब्लूडी, सिंचाई विभाग, स्वास्थ्य विभाग, गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई सहित अन्य विभागों की समीक्षा करते हुए सभी विभागों को गुणवत्ता के साथ सभी कार्य निर्धारित समयसीमा में अनिवार्य रूप से पूर्ण करने के लिए कहा है।
आजाद की प्रतिमा पर किया मार्ल्यापण
सीएम ने कंपनी बाग में स्थित चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और सर्किट हाउस में पौधा लगाया। कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता, सांसद प्रवीण पटेल, एमएलए हर्षवर्धन वाजपेयी, पीयूष रंजन निषाद, गुरू प्रसाद मौर्य, सिद्धार्थनाथ सिंह, एमएलसी केपी श्रीवास्तव के द्वारा भी अपने सुझाव दिए गए, इस पर सीएम ने आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। बैठक में सलाहकार अवनीश अवस्थी, एडीजी भानु भाष्कर, विजय विश्वास पंत, अरूण गाबा आदि मौजूद रहे।
One Comment