माघ मेला 2023: समय से पूरी करवाएं टेंडर प्रक्रिया
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में मेला प्राधिकरण स्थित आईसीसीसी सभागार में माघ मेला 2022-23 की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मंडलायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों से उनके विभागों के द्वारा कराए जाने वाले कार्यों के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
मंडलायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि समय से माघ मेला की सभी तैयारियों को पूरा करा लिया जाए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग यह सुनिश्चित कर लें कि टेंडर से संबंधित प्रक्रिया को समय से पूर्ण कर लिया जाए। मंडलायुक्त ने पीडब्डूडी, जल निगम, सिंचाई विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग सहित अन्य सभी संबंधित विभागों को माघ मेले से संबंधित तैयारियों को शुरू करने के लिए कहा है, जिससे कि सभी कार्य माघ मेला प्रारंभ होने से पूर्व ही पूर्ण हो जाएं। इस अवसर पर मेलाधिकारी/पीडीए उपाध्यक्ष अरविंद चौहान, मुख्य चिकित्साधिकारी नानक सरन सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः नुक्कड़ नाटकः “डेंगू का इंटरव्यू” देखने को उमड़ी भीड़
यह भी पढ़ेंः UPSTF: 1.95 लाख की नकली नोटों के साथ दो गिरफ्तार
यह भी पढ़ेंः देवबंद से दो करोड़ की स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार