भदोही (संजय मिश्र). कोइरौना थाना क्षेत्र के मैलोना गांव में रेलवे लाइन पर किसी ट्रेन की चपेट में आ जाने से एक युवती घायल हो गई। सूचना पर पीआरवी 112 और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल युवती का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डीघ में कराया।
प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी डीघ के चिकित्सकों ने युवती को जिला चिकित्सालय ज्ञानपुर के लिए रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार रूपा (40) पुत्री सुखराज सरोज (निवासी जंगलपुर, गोपीगंज) शादीशुदा है और पिछले कई सालों से मानसिक रूप से बीमार चल रही है, जिसके कारण उसके ससुराल वालों संबंध तोड़ लिया है।
वह अपने मायके जंगलपुर में ही रहती है। मंगलवार की सुबह नौ बजे अचानक घर से रूपा पैदल ही सराय जगदीश हाल्ट के पश्चिमी छोर केर रेलवे लाइन पर पहुंच गई। समय तकरीबन 11 बजे उधर से गुजरी किसी ट्रेन की चपेट में आने से वह घायल हो गई। कोइरौना थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने युवती के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।