पूर्वांचल

बीएलओ की सक्रियता परखने को पोलिंग सेंटर पर पहुंचे एसडीएम और तहसीलदार

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का रविवार को सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अश्वनी पांडेय ने औचक निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय गोपीगंज, खंड विकास अधिकारी कार्यालय ज्ञानपुर सहित अन्य केंद्रों पर पहुंचे एसडीएम ने बीएलओ व सुपरवाइजर की उपस्थिति चेक की। इसी क्रम में तहसीलदार औराई सुनील कुमार ने औराई विधानसभा के उच्च प्राथमिक विद्यालय खमरिया, प्राथमिक विद्यालय पिलखिनी, फिदीपुर, नेवादा सहित अन्य केंद्रों का निरीक्षण किया।

भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के क्रम में निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एक जनवरी 2023 के आधार पर) अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान पोलिंग सेंटरों पर विशेष अभियान भी चलाया गया, जिसमें नये मतदाताओं का नाम जोड़ा गया और मतदाताओं को संशोधन और नाम विलोपन की सुविधा दी गई।

यह भी पढ़ेंः सभी 750 नगर निकायों में साफ किए गए कूड़ा स्थलों पर बनेगा पार्क, रोपे जाएंगे पौधे

यह भी पढ़ेंः रफ्तार का कहरः द्विरागमन से लौट रहे लोगों से भरी बोलेरो ट्रैक्टर से भिड़ी, नौ पहुंचे अस्पताल

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के समस्त नागरिकों से विशेष रूप से अपील की है कि 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं व महिला मतदाताओं, जिनके नाम मतदाता सूची में नहीं हैं, वे अपना फार्म-6 भरकर अपने बीएलओ अथवा अपने स्कूल / कालेज में आठ दिसंबर तक अवश्य जमा करवाएं। इसके अलावा आनलाइन पोर्टल www.nvsp.in, www.voterportal.eci.gov.in एवं मोबाइल एप्लीकेशन Voter helpline के माध्यम से स्वयं भी आवेदन कर सकते हैं।

एसडीएम ने बताया कि जिन मतदताओं द्वारा अधार नंबर मतदाता सूची से लिंक नहीं कराया गया है वे अपना आधार नंबर अपने बीएलओ को फार्म-6बी भरकर उपलब्ध कराएं अथवा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए अथवा आनलाइन पोर्टल www.nvsp.in, www.voterportal.eci.gov.in एवं मोबाइल एप्लीकेशन Voter helpline के माध्यम से फार्म-6बी ( आधार नंबर लिंक) स्वयं भी कर सकते हैं। आधार कार्ड से संबंधित समस्त जानकारी गोपनीय रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button