महज 13 प्रकरण पुलिस से संबंधित आए, भदोही में डीएम ने सुनी फरियाद, पुलिस के सभी 13 मामलों के साथ राजस्व को दस मामलों का त्वरित निस्तारण
भदोही (संजय सिंह). शनिवार को जनपद के सभी थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलेभर के थानों में कुल 171 मामले दर्ज किए गए, जिसमें 158 शिकायतें राजस्व विभाग से जुड़ी रहीं। जबकि 13 शिकायतें पुलिस विभाग की आईं।
जिलाधिकारी भदोही ने ऊंज थाने पर, एएसपी ने गोपीगंज थाने पर शिकायतों की सुनवाई की। इसी क्रम में सभी सीओ व थानेदारों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में थाना समाधान दिवस में शिकायतें सुनी गईं। आज आई कुल शिकायतों में पुलिस की सभी 13 और राजस्वकी दस शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया गया।
शासन की मंशा के अनुरूप फरियादियों को त्वरित न्याय दिलाने की मंशा से प्रत्येक शनिवार को आयोजित होने वाले थाना समाधान व संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन आज किया गया।
जिलाधिकारी विशाल सिंह, एएसपी, सभी सीओ और थानेदारों ने अपने-अपने थानों पर शिकायतें सुनीं। जन सुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों में कुछ का मौके पर ही निस्तारण किया गया और शेष को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया।
ऊंज थाने पर शिकायतों की सुनवाई करते हुए जिलाधिकारी ने कहा, राजस्व के सभी मामलों में पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीमों के द्वारा मौके पर जाकर निस्तारण किया जाए। दोनों पक्षों को सुना जाए। ताकि फरियादियों को भटकना न पड़े।
इसके अलावा जमीन संबंधित थाना स्तर, आईजीआरएस या अन्य सभी माध्यमों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों को थाना समाधान दिवस रजिस्टर में दर्ज कर सूची बनाएं और त्वरित गति से उसका भी निस्तारण कराएं। निस्तारण करते हुए रिपोर्ट आख्या दोनों पक्षों के समक्ष बनाकर उनके हस्ताक्षर कराएं।
22 जून को आयोजित थाना समाधान दिवस के दौरान सभी थानों पर कुल 171 शिकायतें आईं, जिसमें पुलिस व राजस्व के कुल 23 मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
One Comment