प्रयागराज (राहुल सिंह). उप जिलाधिकारी कोरांव आकांक्षा सिंह ने वादों के लंबित रहने, दर्ज नहीं किए जाने पर न्यायिक अफसरों को हिदायत दी है। एसडीएम आकांक्षा सिंह ने कहा, न्यायालयों का समय-समय पर निरीक्षण किया जाए। लंबित वाद जल्द से जल्द दर्ज कराएं और अभिलेखों का रखरखाव व्यवस्थित करते हुए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए।
एसडीएम आकांक्षा सिंह ने बार एसोसिएशन के मंत्री विंध्यवासिनी प्रसाद शुक्ल के द्वारा की गई शिकायत का हवाला देते हुए एसडीएम (न्यायिक), तहसीलदार, नायब तहसीलदार डैय्या व बड़ोखर, रीडर-पेशकार और कानूनगो को निर्देशित करते हुए उक्त निर्देस दिया है।
उपजिलाधिकारी कोरांव ने कहा, अधिवक्ता विंध्यवासिनी शुक्ल ने बताया कि न्यायालयों में वाद अरसे से लंबित पड़े हैं। आज तक उन्हे दर्ज नहीं किया जा सका। वादकारियों को इन पत्रावलियों की नकल नहीं मिल पा रही है।
पत्रावलियों का रखरखाव सही ढंग से नहीं किया जा रहा। इन सभी अव्यवस्थाओं की वजह से सुनवाई की तिथि पर पत्रावलियां न्यायालय तक नहीं पहुंच पाती हैं। एसडीएम ने बैनामे केवाद को भी दर्ज करने, धारा 38(1) की पत्रावलियों में आख्या भी समय से लगाने के लिए निर्देशित किया है।