उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम की वेबसाइट हैक, हैकर्स ने मांगे 40 करोड़
लखनऊ (the live ink desk). प्रदेशवासियों को एक शहर से दूसरे शहर तक पहुंचाने वाले उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम की वेबसाइट हैक हो गई है और हैकर्स (hackers) ने पूरे 40 करोड़ रुपये मांगे हैं। वेबसाइट के हैक होने से यूपीएसआरटीसी की आनलाइन टिकट बुकिंग बंद हो गई है। इस प्रक्रिया को फिर से बहाल करने में हफ्तेभर से अधिक का समय लगने का अनुमान लगाया गया है। UPSRTC की टिकट बुकिंग वेबसाइट को हैक करने वाले ने धमकी दी है कि अगर दो दिन के अंदर उसे 40 करोड़ का भुगतान नहीं किया गया तो वह इससे दोगुना का नुकसान कर देगा। इससे भी दिलचस्प बात यह है कि यह रकम बिटकॉइन में मांगी गई है।
PMBJP: जन-जन तक दवा पहुंचाने के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव |
दंतेवाड़ा में डीआरजी के वाहन पर नक्सली हमला, दस जवान शहीद |
निगम की वेबसाइट पर यह साइबर हमला बीती रात किया गया। इस मामले में UPSRTC के जीएम (आईटी) यजुवेंद्र सिंह ने बीती रात एफआईआर दर्ज करवाई। बताया जाता है कि वेबसाइट हैक होने से उससे जुड़ा कोई भी कार्य नहीं हो पा रहा है। ई-टिकटिंग व्यवस्था ठप पड़ गई है। हैकर्स ने वेबसाइट का डाटा भी ऐसी स्थिति में पहुंचा दिया, जिसे अब रिकवर कर पाना काफी टेढ़ा काम होगा।
दूसरी तरफ इस समस्या से निपटने केलिए निगम ने कार्य शुरू कर दिया है। टिकट बुकिंग के लिए मैनुअल पद्धति का सहारा लिया जा रहा है। हालांकि इससे निगम का काफी नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक का कहना है कि तकनीकी कारणों से आनलाइन सेवाएं बाधित हैं। तकनीकी विशेषज्ञ उन सेवाओं को फिर सेबहाल करने में लगे हुए हैं। इस असुविधा के लिए हमें खेद है। निगम की तरफ से कहा गया है कि सेवाओं के बहाल होने में सप्ताहभर का समय लग सकता है।