राजा कमलाकर इंटर कालेज के छात्र रुद्र त्रिपाठी को जिले में मिली तीसरी रैंक
कालेज में छात्र शिवशंकर द्विवेदी और छात्रा अनामिका ने किया टॉप
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). यूपी बोर्ड की परीक्षा में जनपद के भी मेधावियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। कई छात्र-छात्राओं ने टाप टेन सूची में भी जगह बनाई है। यमुनापार के राजा कमलाकर इंटर कालेज के भी मेधावियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। हाईस्कूल की परीक्षा में राजा कमलाकर इंटर कालेज के छात्र रुद्र त्रिपाठी ने जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। रुद्र त्रिपाठी को 96.33 फीसद अंक मिले हैं।
हाईस्कूल की परीक्षा (अंग्रेजी माध्यम)में अनामिका केसरवानी ने 90.83 फीसद अंक के साथ कालेज में प्रथम स्थान बनाया है। जबकि हाईस्कूल के छात्र शिवेंद्र सोनी और स्पर्श जायसवाल ने 90 फीसद अंक के साथ संयुक्त रूप से दूसरा, गायत्री केसरवानी ने 89.67 फीसद अंक के साथ तीसरा, अरविंद सिंह ने 88.83 प्रतिशत अंक के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह अमृता पटेल ने 88.67 प्रतिशत अंक के साथ कालेज में पांचवां स्थान हासिल किया है।
इसीतरह हाईस्कूल की हिंदी माध्यम में प्रकाश सिंह 92 फीसद,अभिषेक सिंह 91.5 फीसद,राहुल सिंह 91 फीसद,अंशिका सिंह यादव 91 फीसद,अंजली यादव 91 फीसद,त्रिशा केसरवानी ने 88 फीसद,श्रेया गुप्ता 89.6,शिवानी सिंह 89 फीसद अंक प्राप्त कर कालेज का नाम रोशन किया।
इसी तरह इंटर की परीक्षा में शिव शंकर द्विवेदी 92.6 फीसद,अंजनीश सिंह 92.4 फीसद,जेशिका मिश्रा 88.8,वंश केसरवानी 82 फीसद,सुमित यादव ने 86.6 प्रतिशत अंक के साथ कालेज में टाप किया है। जबकि 85.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर श्रेया शुक्ला ने दूसरे स्थान पर जगह बनाई है। इसी क्रम में रुचि मिश्रा ने 85 फीसदी, श्यामशंकर साहू ने 80 प्रतिशत और तनु तिवारी ने 78.4 फीसद अंक के साथ क्रमशः तीसरा, चौथा और पांचवां स्थान प्राप्त किया है।
बच्चों की बेहतरीन सफलता पर राजा कमलाकर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अनय प्रताप सिंह, शिक्षक राम बोध खरवार,हरी कृष्ण, ओपी धारिया,डॉ ब्रिजेश कुमार यादव,अजय कुमार,प्रदीप सिंह,पन्ने, राम सिंह,सुरेंद्र,अरविंद कुमार गौतम समेत तमाम शिक्षकों ने शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने बच्चों की इस सफलता का श्रेय विद्यालय के समस्त स्टाफ, बच्चों की मेहनत और अभिभावकों के विश्वास को दिया है।