ट्रक के पहिए से कुचल गया बाडी मेकर संतलाल, दो वर्ष पहले हुई थी पत्नी की मौत
प्रयागराज (धीरेंद्र केसरवानी). ट्रक के वर्कशाप में बॉडी बनाने का काम करने वाले संतलाल विश्वकर्मा की एक हादसे में मृत्यु हो गई। यह हादसा गंगानगर के सोरांव थाना क्षेत्र में हुआ। हादसा उस समय हुआ, जब संतलाल विश्वकर्मा ट्रक की बाडी बना रहे थे, उसी दौरान ट्रक चालक ने गाड़ी स्टार्ट कर पीछे करना शुरू कर दिया और काम कर रहा संतलाल विश्वकर्मा ट्रक के पहिए की चपेट में आ गया। हादसे के बाद मची-चीख पुकार के बाद आसपास के लोग जमा हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेजा।
जानकारी के मुताबिक सोरांव थाना क्षेत्र के भावापुर (डीहा) निवासी संतलाल विश्वकर्मा (58) पुत्र रामकिशुन स्थानीय ट्रक गैराज में बाडी बनाने का कार्य करते थे। यह गैराज राधेश्याम का है। बताया जाता है कि सोमवार को दूसरे पहर कार्य के दौरान गैराज में खड़ा ट्रक (यूपी44-जे-3120) के चालक ने ट्रक को स्टार्ट कर बैक करना शुरू कर दिया। पीछे बिना देखे बैक करने की वजह से संतलाल विश्वकर्मा उसकी चपेट में आकर काल कवलित हो गया।
Atiq Ahmed: 50 हजार की इनामिया शाइस्ता परवीन के नाम में जुड़ा ‘माफिया’ |
मेजा में धारदार हथियार से युवती की गला रेतकर हत्या, पड़ोसी पर आरोप |
आसपास के लोगों का शोर सुनकर ट्रक चालक मौके सेभाग निकला। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। तब तक रोते-बिलखते परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। मौके पर आई पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेते हुए शव को चीरघर भेजा। इस मामले में मृतक संतलाल के बेटे आशीष विश्वकर्मा उर्फ रवि ने पुलिस को तहरीर दी है।
बताते चलें कि अब से ठीक दो वर्ष पहले संतलाल विश्वकर्मा की पत्नी शकुंतला देवी का भी निधन हो गया था। इसके अलावा संतलाल के बड़े बेटे पिंटू विश्वकर्मा का भी चार वर्ष पहले निधन होगया था। मौजूदा समय में संतलाल के परिवार में उसका छोटा बेटा रवि विश्वकर्मा और बेटी सोनी विश्वकर्मा है। पूरी तरह से अनाथ हो चुके बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।
गंगा में डूबने से युवक की मौत, चार घंटे बाद मिला शव
वाराणसी (the live ink desk). सोमवार को गंगा स्नान के दौरान एक युवक की डूबकर मौत हो गई। यह हादसा मार्कंडेय महादेव धाम पर स्थित घाट पर हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गंगा में डूब रहे युवक तक आसपास के लोग मदद के लिए पहुंच पाते, इससे पहले ही वह अथाह पानी में ओझल होगया।
जानकारी के मुताबिक सारनाथ क्षेत्र के परशुराम का रहने वाला सूरज पटेल (25) अपने दोस्तों के साथ मार्कंडेय महादेव धाम दर्शन-पूजन के निमित्त आया था। इसके पूर्व वह अपने दोस्तों के साथ स्थानीय घाट पर स्नान करने लगा। इसी दौरान उसका पैर फिसला और वह गहरे पानी में चला गया। उसे डूबता देख उसके दोस्तों व आसपास के लोगों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
सूचना पर चौबेपुर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और सूरज पटेल की तलाश में गोताखोरों कोलगाया गया। तकरीबन चार घंटे की अथक मेहनत के बाद सूरज का शव बरामद किया जा सका। हादसे की सूचना परिजनों को देने के साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया है।