अवध

KP College से रवाना की गईं पोलिंग पार्टियां, 15 लाख मतदाता करेंगे मतदान

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). नगर निकाय चुनाव (Nika Chunav) के प्रथम चरण का मतदान संपन्न करवाने के लिए बुधवार को पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पोलिंग पार्टियों (Polling party) को रवाना किया गया। नगर निगम प्रयागराज  के लिए पोलिंग पार्टियों को केपील इंटर कालेज (KP College) के मैदान से पूरे साजो-सामान के साथ पार्टियों को पोलिंग सेंटर पर भेजा गया, जबकि नगर पंचायतों में होने वाले चुनाव के लिए स्थानीय तहसील मुख्यालयों से मतदान कार्मिकों की टोलिय़ों को रवाना कि गया।

नगर निगम प्रयागराज (Nagar Nigam Prayagraj) में कुल 100 वार्ड हैं, जहां से पर्चा जांच के बाद 990 प्रत्याशियों को चुनाव योग्य पाया गया था। इसी तरह महापौर पद के लिए दस राजनैतिक दलों के अलावा दर्जनभर निर्दल प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं। निगम के सभी 100 वार्डों में कुल 354 मतदान केंद्र (1184 बूथ) बनाए गए हैं। शहर में 34 बूथ अतिसंवेदनशील प्लस की श्रेणी में 98 अति संवेदनशील और 126 बूथों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। चुनाव को सकुशल संपन्न करवाने के लिए 7073 मतदान कर्मी लगाए गए हैं। एक बूथ पर कुल पांच कर्मचारियों की तैनाती की गई है। 

National Highway-2 पर अज्ञात वाहन की टक्कर से सगे भाइयों की मौत
नगर पंचायत कोरांव में 14187 मतदाता लिखेंगे चेयरमैन पद के 10 प्रत्याशियों की किस्मत
गले मिले, हाथ मिलाया और आशीर्वाद लिया, आजकल कुछ ऐसी ही चल रही दिनचर्या
परिवारवादी, जातिवादी मानसिकता से परे राष्ट्रवाद संग आगे बढ़ रहा उत्तर प्रदेशः योगी आदित्यनाथ

नगर निगम में अध्यक्ष और 100 वार्डों के पार्षद पदों के लिए कुल 15.76 लाख मतदाता अपने अधिकारों का इस्तेमाल करेंगे। बुधवार को  मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार खत्री ने पार्टी रवाना स्थल केपी इंटर कालेज पहुंचकर पोलिंग पार्टियों के रवानगी की स्थिति व व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कमिश्नर व डीएम ने प्रत्येक आरओ काउंटर का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को समय से पार्टियों की रवानगी  और बूथों तक पहुंचने की व्यवस्था सुनिश्चित कराने केा निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) हर्षदेव पांडेय, अपर जिलाधिकारी (वित्त) जगदंबा सिंह, एडीएम सिटी मदन कुमार मौजूद रहे।

नगर निगम प्रयागराज के चुनाव में महापौर पद के लिए किस्मत आमजाने वालों में सत्ताधारी दल भाजपा (BJP) के गणेश केसरवानी, कांग्रेस (Congress) के प्रभाशंकर मिश्र, समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से अजय कुमार श्रीवास्तव, बहुजन समाज पार्टी (BSP) से सईद अहमद, आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) से मोहम्मद कादिर, ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से मोहम्मद नकी खान, जन अधिकार पार्टी से नरेश मौर्य, प्रगतिशील समाज पार्टी से अजीत कुमार पटेल, परिवर्तन समाज पार्टी से कृष्ण कुमार साहू, नवीन समाजवादी दल से आशीष कुमार श्रीवास्तव समेत दर्जनभर निर्दलीय दावेदार भी चुनावी मैदान में हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button