ओला और बरसात से हुए नुकसान का शीघ्र मिलेग मुआवजा, किसानों से मिले जिलाधिकारी
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने ओला और बरसात की चपेट में आए इलाकों का दौरा किया। बुधवार को भ्रमण पर निकले जिलाधिकारी ने ओला प्रभावित किसानों से मुलाकात की और आश्वासन दिया कि क्षति का सर्वे करवाने के लिए राजस्वकर्मियों को निर्देशित किया गया है। जिलाधिकारी ने बारा तहसील के ग्राम सेहुड़ा, लोहगरा, पिपरांव सहित अन्य ग्रामों का भ्रमण कर ओलावृष्टि/बारिश से हुए नुकसान की स्थिति का जायजा लिया। बताते चलें कि रविवार से बिगड़े मौसम ने मंगलवार तक यमुनापार क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में बड़े पैमाने पर नुकसान किया है।
जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने बुधवार को तहसील बारा के ग्राम सेहुरा, लोहगरा, पिपरांव सहित अन्य ग्रामों का भ्रमण कर नुकसान का सर्वे कराकर तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। कहा, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता स्वीकार नहीं की जाएगी।
चैत्र प्रतिपदा पर पथ संचलनः राजभवन से कतारबद्ध होकर निकले कार्यकर्ता |
उमेशपाल हत्याकांडः मुठभेड़ में ढेर हुए शूटरों की मजिस्ट्रियल जांच शुरू |
फसलों के नुकसान की स्थिति का जायजा लेने के दौरान जिलाधिकारी ने किसानों का दर्द भी साझा किया। किसानों ने बताया कि ओलावृष्टि एवं बारिश से गेंहू, सरसों की फसल ज्यादा प्रभावित हुई है। उन्होंने एडीएम (वित्त), एसडीएम बारा, उपनिदेशक कृषि को किसानों की फसलों के नुकसान का ठीक ढंग से सर्वे कराकर नुकसान का आकलन करने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने की जिम्मेदारी सौंपी है।
जिलाधिकारी ने सर्वे का कार्य करने वाले राजस्व कर्मिंयों को क्षेत्रों का भ्रमण कर प्रभावित क्षेत्रों के सर्वे का कार्य तत्काल पूरा करने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने प्रभावित किसानों को जल्द से जल्द फसलों के हुए नुकसान का मुआवजा दिलाए जाने की कार्यवाही करने के लिए कहा है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जगदंबा सिंह, उपजिलाधिकारी बारा, उप निदेशक कृषि विनोद कुमार, तहसीलदार बारा मौजूद रहे।