रामगढ़ महोत्सवः लोक गायिका मोहिनी और ठाकुर इलाहाबादी ने किया मंत्रमुग्ध
पूसी तेरस के मौके पर शिवभक्तों से गुलजार हुआ प्राचीन रामगढ़ धाम
खरीदारी करने के लिए आसपास के गांवों सहित दूरदराज से भी आए लोग
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). पूष माह के तेरस (प्रदोष) पर यमुनापार के ऐतिहासिक रामगढ़ शिवधाम पर पूसी तेरस के मेले का आयोजन किया गया। बुधवार को पूसी तेरस के मौके पर धाम में रामगढ़ महोत्सव (Ramgarh Festival) का भी आयोजन किया गया। जिसमें लोक गायिका मोहिनी और प्रख्यात कवि ठाकुर इलाहाबादी ने अपनी रचनाओं से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
यमुनापार के शंकरगढ़ ब्लाक के टँडन वन क्षेत्र से सटा प्राचीन रामगढ़ धाम पूसी तेरस के मौके पर शिवभक्तों से गुलजार रहा। छठें रामगढ़ महोत्सव व पूसी तेरस मेले का भव्य आयोजन जन सहयोग और लोक भागीदारी से संपन्न हुआ। साहित्य भूषण सम्मान से विभूषित वारिष्ठ साहित्यकार जनकवि जय प्रकाश शर्मा ने महोत्सव के द्वितीय दिवस पर श्रीराम व संविधान पर आधारित विशेष काव्य पाठ कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसी क्रम में प्रख्यात हास्य कवि ठाकुर इलाहाबादी की रचनाएं जन-जन को देर तक गुदगुदाती रहीं। वहीं लोक गायिका मोहिनी श्रीवास्तव द्वारा प्रस्तुत गीतों, भजनों ने श्रृंखला से रामगढ़ धाम पर जुटे लोग भक्तिभावना में लीन नजर आए।
यह भी पढ़ेंः श्रद्धा वालकर केसः अभियुक्त आफताब पूनावाला ने वापस ली जमानत याचिका
यह भी पढ़ेंः भारत में भी मिले थे ओमिक्रान के सब वैरिएंट BF-7 के चार केस
यह भी पढ़ेंः कीटनाशक बेचने वालों के लिए इंसेक्टिसाइड्स मैनेजमेंट का कोर्स अनिवार्य
रामगढ़ धाम के मार्गदर्शक व पुनरोद्धारक सामाजिक कार्यकर्ता समाज शेखर ने धाम के विकास में जन-जन की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा, जैसे-जैसे धाम विकसित हो रहा है, वैसे-वैसे स्थानीय समाज में भी भौतिक व आत्मिक विकास हो रहा है। समाज के उत्थान के लिए अध्यात्मिक स्थलों का समग्र विकास आवश्यक ही नहीं अपरिहार्य है।
कार्यक्रम का संचालन व संयोजन धाम के ट्रस्ट के संस्थापक महासचिव सचिन सिंह ने किया। अध्यक्ष इंद्रभान सिंह ने सभी का स्वागत किया। ग्राम प्रधान सोनवर्षा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सीताराम, हंसराज सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, इंद्रसेन आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।