मेजा, कोरांव के प्रभारी चिकित्साधिकारियों का वेतन रोकने का फरमान
कार्यों में लापरवाही पाए जाने पर जिलाधिकारी ने दिया आदेश, स्पष्टीकरण तलब
जननी सुरक्षा योजना के तहत प्रसूताओं को इंसेंटिव की धनराशि उपलब्ध कराने का निर्देश
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जेएसवाई, प्रधानमंत्री मातृत्व अभियान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, परिवार कल्याण कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, आरसीएच पोर्टल पर पंजीकरण एवं अपडेशन के कार्यों की समीक्षा की। जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने प्रसूताओं को मिलने वाले इंसेंटिव का शत-प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है।
बहरिया में जेएसवाई के भुगतान की प्रगति ठीक न पाए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए शत-प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित कराने का निर्देश प्रभारी चिकित्साधिकारी को दिया है। उन्होंने आशा का भी भुगतान शत-प्रतिशत सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा है। इसके अलावा कोरांव एवं मेजा में हाईरिस्क वाली गर्भवती महिलाओं के रजिस्ट्रेशन की प्रगति खराब मिलने पर जिलाधिकारी ने वहां के प्रभारी चिकित्साधिकारी का वेतन रोकने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ेंः पर्यटन विभाग की पहलः आइडिया दीजिए और महाकुंभ का हिस्सा बनिए
यह भी पढ़ेंः शिक्षकों के हित में नहीं है एनपीएस, बीआरसी पर गरजे शिक्षक
यह भी पढ़ेंः सालभर से नहीं हो रहा मनरेगा का भुगतान, बीडीओ से मिले ग्राम प्रधान
बच्चों के पूर्ण टीकाकरण की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने मेजा की प्रगति खराब मिलने पर वहां के प्रभारी चिकित्साधिकारी से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने एवं टीकाकरण में तेजी लाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही अभियान चलाकर बीसीजी, मिजिल्स रूबेला का टीकाकरण कराने का निर्देश दिया, साथ ही सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को ड्यू लिस्ट अपडेट रखने की हिदायत दी।
इसी तरह परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत कैंप लगाने का निर्देश दिया। मंत्रा एप, ई-कवच, आरसीएच पोर्टल पर फीडिंग का कार्य शत-प्रतिशत कराने के लिए निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने हेल्थ एटीएम एवं वेलनेश सेंटर के निर्माण कार्य में तेजी लाने, चिकित्सालयों में सभी व्यवस्था दुरुस्त रखने, भवन और बिजली व्यवस्था की नियमित जांच की हिदायत दी।
अस्पतालों की साफ-सफाई, मरीजों से अच्छा व्यवहार करने की हिदायत देते हुए 40 से अधिक उम्र वाले लोगों की चेकअप रिपोर्ट भी प्रस्तुत करने के लिए कहा है। इसके अलावा जिलाधिकारी ने संस्थागत प्रसव, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा, स्वास्थ्य सेवाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता स्वीकार्य नहीं है। बैठक में सीडीओ शिपू गिरि, सीएमओ नानक शरण, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी सहित सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।