प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर शंकरगढ़ में लगी तीन दिवसीय प्रदर्शनी
जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारतीय ने किया उद्घाटन, मंदिरों में हुई पूजा-अर्चना
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के मौके पर शनिवार को केसरवानी धर्मशाला, शंकरगढ़ में तीन दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती ने उद्घाटन करते हुए कहा कि यह हम सभी का सौभाग्य है कि हम भारत को वैश्विक मंच पर अलग पहचान दिलाने वाले प्रधानमंत्री का जन्मदिन मना रहे हैं।
विभवनाथ भारतीय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार किया। उनकी अगुवाई में हमारा देश हर मोर्चे पर तरक्की कर रहा है। देश की अर्थव्यवस्था रफ्तार भर रही है और समाज के अंतिम वर्ग तक विकास योजनाएं पहुंच रही हैं। नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आज पूरा विश्व भारत की तरफ देख रहा है।
कार्यक्रम संयोजक व जिला कोषाध्यक्ष अनूप केसरवानी ने बताया कि केसरवानी धर्मशाला में आयोजित प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन और उनके द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी गई है। यह प्रदर्शनी तीन दिन तक चलेगी। प्रदर्शनी का समापन 19 सितंबर को किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः जो संघर्ष से आगे बढ़े, खुद को गढ़े, उसे कहते हैं नरेंद्र मोदीः सांसद
इस दौरान जिलाध्यक्ष की अगुवाई में भाजपाइयों ने केक काटा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की गई। इस दौरान स्थानीय मंदिरों में पूजा कर प्रसाद भी चढ़ाया गया। प्रदर्शनी के शुभारंभ मौके पर ब्लाक प्रमुख निर्मला देवी, नगर पंचायत शंकरगढ़ के चेयरमैन लल्लू कनौजिया, श्याम मिश्रा, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष यमुनापार कुशल जैन,अश्विनी सिंह, शिवराम सिंह परिहार, गोपाल दास गुप्ता, रामखेलावन गुप्ता, चतुर्भुज दास गुप्ता,मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष मूलचंद गुप्ता, महामंत्री रतन केसरवानी, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ब्रजेश सिंह,सभासद सुधा गुप्ता,सुजीत केसरवानी, समाज सेवी रोहित केसरवानी, मीडिया प्रभारी दिलीप चतुर्वेदी, संदीप सिंह,प्रवीण सिंह पटेल, सोमनाथ वर्मा, डॉ प्रमोद रंजन, उमा वर्मा, सतीश विश्वकर्मा, राजेश केसरवानी, नरेंद्र गुप्ता, डॉक्टर प्रेमचंद केसरवानी, नितेश केसरवानी समेत तमाम कस्बावासी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः रक्तदान कर नरेंद्र मोदी के लिए की दीर्घायु की कामना