अवध

सांसद केशरीदेवी पटेल ने किया प्रदर्शनी का शुभारंभ, 23 सितंबर तक कर सकेंगे प्रदर्शनी का दीदार

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल ने शनिवार को अखिल भारतीय सरदार पटेल सेवा संस्थान, अलोपीबाग में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की तरफ से आयोजित प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। यह प्रदर्शनी 17 सितंबर से 23 सितंबर तक चलेगी।

मीडिया से मुखातिब सांसद ने कहा, यह प्रदर्शनी 23 सितंबर तक लोगों के अवलोकन के लिए लगी रहेगी। उन्होंने लोगों से प्रदर्शनी का भ्रमण कर जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए उससे लाभांवित होने की अपील की है। प्रदर्शनी स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से भी जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया।

यह भी पढ़ेंः आज से शुरू होगा पोलियो अभियान, 8.5 लाख बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व व जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधी प्रदर्शनी के उद्घाटन मौके पर सांसद के साथ विधायक शहर उत्तरी हर्षवर्धन वाजेपयी, महानगर अध्यक्ष भाजपा गणेश केसरवानी, पूर्व मंत्री नरेंद्र कुमार सिंह गौड़, पूर्व विधायक प्रभाशंकर पांडेय, वरूण केसरवानी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

यह भी पढ़ेंः सोरांव तहसील दिवस में 37 शिकायतों का त्वरित निस्तारण, 304 फरियादियों ने लगाई गुहार

प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि योजना, उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, निःशुल्क टीकाकरण, हर घर नल योजना, स्वच्छ भारत, सोलर पावर पंप, वाटर ग्रिड, साबरमती रिवर फ्रंट, सरदार सरोवर डैम, ग्लोबल विजन, जल संरक्षण, अमृत सरोवर, एक भारत श्रेष्ठ भारत, हर घर तिरंगा कार्यक्रम, निःशुल्क टीकाकरण सहित अन्य योजनाओं की चित्र प्रदर्शनी लगाई गई है।

इस अवसर पर अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय अभिनव कनौजिया, राजकीय इंटर कालेज के प्रवक्ता डा. प्रभाकर त्रिपाठी, जिला सूचना अधिकारी इंद्रमणि पांडेय, क्षेत्रीय प्रदर्शनी अधिकारी गगन यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी ऋषभदेव त्रिपाठी, अपर जिला सूचना अधिकारी राजेश कुमार राय, अंबुज गर्ग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button