नवोदित शिक्षा केंद्र में तीन दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ
पहले दिन प्रतिभागियों ने दौड़, खो-खो, ऊंची कूद, कबड्डी, रस्सी कूद में दिखाई प्रतिभा
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). नवोदित शिक्षा केंद्र इंटर कालेज, शंकरगढ़ में शनिवार को तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। पहले दिन बच्चों ने फर्राटा रेस, लंबी दौड़, खो-खो, ऊंची कूद, कबड्डी, रस्सी कूद आदि में अपनी बेहतरीन खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय के प्रबंधक संतोष त्रिपाठी ने मां वीणापाणि के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप जलाकर प्रतियोगिता का आगाज किया।
Read Also: BT इंटर कालेज में छात्र-छात्राओं को दी गई यातायात नियमों की जानकारी
Read Also: PRATAPGARH: पॉक्सो एक्ट के फरार अभियुक्त के घर पुलिस ने की कुर्की
इसके बाद बच्चों ने पीटी का प्रदर्शन किया। आज से शुरू हुई तीन दिनी प्रतियोगिता के प्रथम दिन बच्चों ने खो-खो, कबड्डी, लंबी कूद, ऊंची कूद व रस्सी कूद, रेस में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, भाला फेंक व गोला फेंक में प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक, हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के बच्चों ने प्रतिभाग किया।
इस मौके पर मुख्य रूप से प्रधानाचार्य प्रताप बहादुर सिंह, ज्ञानेंद्र मिश्र, अशोक त्रिपाठी, श्याम नारायण द्विवेदी, लक्ष्मी नारायण वर्मा, कमलाकर सिंह, संदीप सिंह, अशोक त्रिपाठी, दीपक विश्वकर्मा, उत्तम सिंह, पुष्पराज सिंह, विजय शंकर मिश्र, प्रदीप मिश्र, राजेश सिंह, आभा मिश्रा, कामिनी सिंह, अनीता सिंह, अर्चना सिंह, कविता सिंह, अच्छे त्रिपाठी, शीला यादव, सोनाली सिंह आदि उपस्थित रहीं।