नियमित की जाए खाद्य पदार्थों की जांच, पात्रों को ही उपलब्ध कराएं प्रधानमंत्री आवास
जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन व शासी निकाय की बैठक में की समीक्षा, दिए निर्देश
प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). जिलाधिकारी प्रकाशचंद्र श्रीवास्तव ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जिला स्तरीय समिति एवं शासी निकाय (डूडा) की बैठक की। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार शाम हुई बैठक में सहायक आयुक्त (खाद्य) धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कृत कार्यवाहियों एवं जन जागरूकता के लिए आयोजित कार्यक्रमों का विवरण प्रस्तुत किया।
जिलाधिकारी ने खाद्य पदार्थो में मिलावट के रोकथाम के लिए अब तक किए गए प्रयासों की जानकारी ली और खाद्य सुरक्षा के संबंध में और अधिक प्रचार प्रसार पर बल दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालयों में विद्यार्थियों को खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। मिलावटी खाद्य व पेय पदार्थों की बिक्री पर प्रभावी रोकथाम के लिए नियमित रूप से निरीक्षण एवं प्रवर्तन की कार्यवाही करें।
योजनाबद्ध तरीके से मारी गई थी गोली, महिला समेत तीन हत्यारोपी गिरफ्तार |
क्योटी फाल जा रहे लोगों की कार पलटी, प्रयागराज के चार युवाओं की मौत |
उन्होंने खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि यदि कोई खाद्य कारोबारकर्ता मिलावट करता है तो उस पर जुर्माना लगाएं। आंगनबाड़ी केंद्रों पर जो खाद्य पदार्थ दिए जाते हैं, उनकी समय-समय पर जांच करते रहें।
जिलाधिकारी ने शासी निकाय (डूडा) की बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं पीएम स्वनिधि योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शत प्रतिशत लाभार्थियों का चयन हो गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि आवास के लिए जो फार्म भराए गए हैं, उनकी गहनता से जांच करना अति आवश्यक है। नई नगर पंचायतों से आवास की जो सूची प्राप्त हुई है, उन नगर पंचायतों के लाभार्थियों की जांच विधिवत की जाए।
भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद को छूकर निकली गोली, देवबंद में हुआ हमला |
UP: टाउनशिप नीति 2023 मंजूर, उद्यमियों को मिलेगा पांच लाख का दुर्घटना बीमा |
जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में यदि किसी भी अपात्र व्यक्ति को आवास का लाभ दिया जाएगा तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी, इसलिए जिन लाभार्थियों को आवास का लाभ दिया जाए, उसकी गहनता पूर्वक जांच करें, उसके उपरांत ही आवास का लाभ दिया जाए। पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा में जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि रेहड़ी, पटरी वालों, ठेलोवालों को पीएम स्वनिधि योजना के तहत उन्हें लाभान्वित करें और अधिक से अधिक फार्म भरवाएं।
नवसृजित नगर पंचायतों में अभी तक किसी भी रेहड़ी, पटरी वालों, ठेलेवालों के आवेदन फार्म न भराए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और नवसृजित नगर पंचायतों में रेहड़ी, पटरीवालों के फार्म भराने का निर्देश दिया। कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जहां पर मस्जिद व मंदिर है वहां पर साफ-सफाई एवं पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बैठक में एडीएम (वित्त) त्रिभुवन विश्वकर्मा, डीडीओ ओम प्रकाश मिश्र, डीपीआरओ रविशंकर द्विवेदी, एसडीएम सदर शैलेंद्र कुमार वर्मा, पीओ डूडा जीतेंद्र पाल मौजूद रहे।