अवध

गरीबों को आवास, शौचालय, गैस, बिजली, पानी व इलाज की चिंता करने की कोई जरूरत नहीः केशवप्रसाद मौर्य

डबल इंजन की सरकार से योजनाओं को गरीबों तक पहुंचाने में मिली सफलताः बृजेश पाठक

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). परेड मैदान में आयोजित प्रबुधजन सम्मेलन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ तमाम अन्य नेताओं, मंत्रियों, सांसदों और विधायकों ने संबोधित किया। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, प्रयागराज की पावन धरती पर आज प्रबुद्धजनों का कुंभ हो रहा है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में देश व प्रदेश, विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। जरूरतमंदों को आवास उपलब्ध कराए जा रहे हैं। कहा, सरकार की यह प्राथमिकता है कि कोई भी गरीब व्यक्ति ऐसा न रह जाए, जिसके पास अपनी छत न हो। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टालरेंस की नीति के साथ कार्य किया है, जिससे आम-जनमानस को सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे पहुंच रहा है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश ही नहीं बल्कि प्रयागराज का भी चहुंमुखी विकास हुआ है।

संबंधित खबरः सीएम ने संगमनगरी को दी 1295 करोड़ की सौगातः कहा- अयोध्या और काशी में समृद्ध हुई हमारी विरासत

आज प्रयागराज विकास की नई ईबारत लिख रहा है। आने वाले महाकुंभ-2025 को कुंभ-2019 से भी भव्य एवं दिव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा, आज गरीब को आवास, शौचालय, गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, पानी व बीमारी के इलाज की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। केन्द्र व प्रदेश सरकार हर गरीब पात्र व्यक्ति तक इन सुविधाओं को पहुंचा रही है। प्रयागराज के विकास के साथ ही प्रदेश के अन्य धार्मिंक स्थलों का भी विकास हो रहा है।

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा, प्रयागराज एक ऐतिहासिक पावन धरती है। इस धरती को मैं शीश झुकाकर नमन करता हूं। देश व प्रदेश की सरकार आमजनता व गरीबों के लिए ईमानदारी के साथ काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का विश्व में सम्मान बढ़ा है। आज डबल इंजन की सरकार होने से योजनाओं को गरीबों तक पहुंचाने में सफलता मिली है। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने में व प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक उसका लाभ दिलाने में प्रदेश अग्रणी रहा है। प्रदेश में माफिया राज को ध्वस्त कर उनकी कमर तोड़ दी गई है।

यह भी पढ़ेंः Bisleri deal: टाटा समूह की ईमानदारी और जीवन के मूल्यों का सम्मान करने वाली संस्कृति पसंद

यह भी पढ़ेंः बार्डर पर हुई हिंसा का सीमा विवाद से कोई वास्ता नहीः हिमंत बिश्वा

यह भी पढ़ेंः सावधानः प्रयागराज के हर चौराहे पर मिलेंगे यमराज, हेलमेट नहीं पहनना पड़ेगा भारी

कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने मुख्यंमत्री का प्रयागराज की धरती पर स्वागत करते हुए कहा मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रहे है। प्रदेश के अंतिम गांव तक विकास की रोशनी पहुंचे, अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे, यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जाति, मजहब, क्षेत्र से ऊपर उठकर सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के मूलमंत्र के साथ कार्य किया है, जो जमीन पर दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भ्रष्टाचार मुक्त कानून व्यवस्था आज पूरे देश के लिए मिसाल बनी है एवं माफियाओं पर आज मुख्यमंत्री के सुशासन का बुलडोजर चल रहा है।

सांसद इलाहाबाद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी ने कहा, मुख्यमंत्री ने प्रबुद्धजन सम्मेलन में सम्मिलित होकर प्रबुद्धजनों का सम्मान बढ़ाया है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ा है। उन्होंने नई शिक्षा नीति की सराहना करते हुए भविष्य के लिए उपयोगी बताया है। कहा कि मातृ भाषा में संवाद, मातृ भाषा में शिक्षा प्राप्त करना एवं कौशल विकास के साथ शिक्षा प्राप्त करना आने वाले समय में बहुत ही उपयोगी होगा। उन्होंने कहा कि भारत आने वाले समय में पूरी दुनिया को रास्ता दिखाएगा। सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल ने कहा कि प्रयागराज की धरती से बहुत से प्रबुद्धजन आगे बढ़े हैं, जो हर क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में देश व प्रदेश में विकास के जो कार्य हुए हैं, उससे आज व कल के भारत में अंतर स्पष्ट दिखाई पड़ रहा है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रयागराज में बहुत से विकास के कार्य कराए गए है और कराए जा रहे हैं। सांसद भदोही रमेशचंद्र बिंद ने प्रयागराज की धरती पर मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में देश और प्रदेश नई ऊंचाइयों को छू रहा है।

इस अवसर पर महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीके सिंह, विधायक शहर पश्चिमी सिद्धार्थ नाथ सिंह, उत्तरी हर्षवर्धन वाजपेयी, विधायक प्रवीण पटेल, गुरू प्रसाद मौर्य, डा. वाचस्पति, राजमणि कोल, विधायक करछना पीयूष रंजन निषाद, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, निर्मला पासवान, केपी श्रीवास्तव, लक्ष्मण आचार्य, क्षेत्रीय अध्यक्ष महेशचंद्र श्रीवास्तव, ओमकार केसरी, महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button