अवध

आग लगने पर क्या करें और क्या नहीं, मॉक ड्रिल के जरिए समझाया

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय अग्नि सुरक्षा पर मॉक एक्सरसाइज का आयोजन

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). राज्य और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को अग्नि सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। बिशप जानसन गर्ल्स स्कूल एंड कालेज और टीबी स्रपू चिकित्सालय में आयोजित एक्सरसाइज की अध्यक्षता जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने की।

मॉक ड्रिल (एक्सरसाइज) के दौरान अग्निकांड से बचाव, सीपीआर, बहुमंजिला इमारत में फंसे लोगों को निकालना, सिलेंडर की आग बुझाने जैसे जरूरी तथ्यों की प्रयोगात्मक जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने माक एक्सरसाइज की सराहना करते हुए कहा कि इसके माध्यम से दी गई जानकारी से उन संस्थानों को मदद मिलेगी, जिनमें फायर सेफ्टी के नार्म्स पूरे किए जाने है। उन्हें इससे प्रेरणा मिलेगी और वे अपने यहां फायर सेफ्टी के नार्म्स को पूरा करेंगे और बच्चे भी अपने घर में यहां मिली जानकारी को साझा करेंगे और खुद भी सावधानी बरतेंगे।

 नये पुल से यमुना में कूदकर युवक ने दी जान, नहीं हो पाई पहचान
 दंतेवाड़ा में डीआरजी के वाहन पर नक्सली हमला, दस जवान शहीद
यमुना तीरे झोपड़ी में बन रहा था तमंचा, पुलिस की रेड में एक गिरफ्तार, 11 तमंचे बरामद

माक एक्सरसाइज में एडीएम (वित्त) जगदंबा सिंह, डा. शारदा चौधरी अधीक्षिका, टीबी सप्रू चिकित्सालय, डा. अशोक कुमार, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी, डा. आरके पांडेय मुख्य अग्निशमन अधिकारी एवं उनकी टीम, संजय बरनवाल, प्रभारी चिकित्साधिकारी, निखिल गंगवार, प्रेक्षक, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, अनिल कुमार, बिशप जानसन गर्ल्स स्कूल एंड कालेज के प्रधानाचार्या, चीफ वार्डन सिविल डिफेंस, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की टीम, प्रेम कुमार पासवान, डिप्टी कमांडर, एनडीआरएफ एवं उनकी टीम, प्रभारी निरीक्षक, एसडीआरएफ और आपदा आपदामित्र उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button