फाफामऊ में लाइफ केयर हास्पिटल की अल्ट्रासाउंड मशीन सील
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा शनिवार को किए गए औचक निरीक्षण में द लाइफ केयर हास्पिटल, फाफामऊ की अल्ट्रासाउंड मशीन को सील कर दिया गया। संस्थान में न तो प्रसव पूर्व निदान तकनीक से संबंधित फार्म मिला और न ही पंजिका। इसके अलावा भ्रूण लिंग संबंधी चेतावनी पट्टिका भी नहीं लगाई गई थी।
सीएमओ डा. आशु पांडेय ने बताया कि शनिवार को सोरांव के नायब तहसीलदार सत्यपाल चौहान, एसीएमओ डा. एके तिवारी और डा. अमृतलाल की टीम द्वारा चंदापुर मलाका (मोरहूं, गद्दोपुर) में स्थित द लाइफ केयर हास्पिटल की औचक जांच की गई। निरीक्षण के दौरान हास्पिटल के संचालक सुनील कुमार यादव मौके पर नहीं मिला।
इसके अलावा अल्ट्रासाउंड करने वाले चिकित्सक डा. शिवकुमार यादव भी गायब थे। जबकि अल्ट्रासाउंड कक्ष खुला था और मशीन संचालित थी। छानबीन में पता चला कि सपना नाम की 30 वर्षीय युवती का अल्ट्रासाउंड किया गया था। जांच के दौरान अल्ट्रासाउंड से संबंधित फार्म, रजिस्टर नहीं मिला। भ्रूण लिंग जांच की चेतावनी वाला बोर्ड भी नहीं दिखा। इस कारण पीसीपीएनडीटी अधिनियम 1994 के तहत अल्ट्रासाउंड मशीन को सील कर दिया गया।