प्रयागराज (आलोक गुप्ता). बेसमेंट में कोचिंग चलाकर प्रतियोगी छात्र-छात्राओं के जीवन से खिलवाड़ करने वालों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। पीडीए के द्वारा बीते तीन दिनों से लगातार ऐसे संस्थानों परकार्रवाई कीजारही है, जिनका संचालन अवैध तरीके से बेसमेंट में किया जा रहा था।
शुक्रवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने आधा दर्जन से अधिक स्थलों पर ताला लगाया है। पीडीए के जोनल अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को की गई कार्रवाई में सात कोचिंग व दो अवैध निर्माण को सील किया गया है। इसमें अबू उबैद के भवन के बेसमेंट में चलाई जा रही दीप्तमान एकेडमी कोचिंग को सील किया गया।
इसी क्रम में आलोक पांडेय के भूखंड में बेसमेंट में चल रही सुपर सीली मैक्स एकेडमी कोचिंग, रामबाबू मौर्य के भूखंड में भूखंड मेंचलाई जा रही कोचिंग-लाइब्रेरी, मधु गुप्ता के वारटेक्स क्लासेज कोचिंग, शैलेंद्र त्रिपाठी के भूखंड के सामने बेसमेंट में संचालित एडमिरल लाइब्रेरी कोचिंग को सील किया गया।
इसी क्रम में नदीम अख्तर की बेसमेंट में चल रही संगम लाइब्रेरी कोचिंग और संदीप कुमार शुक्ल के भूखंड के सामने चल रही राधे लाइब्रेरी कोचिंग पर ताला लगाया गया है। इसी क्रम में जोन-6 में सुशील पांडेय और राजन पांडेय द्वारा मरुआडीह (लखनऊ रोड) में करवाया जा रहा निर्माण कार्य सील किया गया है।