एसआरएन में तीमारदार और जूनियर डाक्टर से मारपीट, हड़ताल पर जूनियर डाक्टर्स
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). SRN के सर्जरी विभाग में मरीज के तीमारदारों और अस्पताल कर्मियों के बीच कहासुनी के दरम्यान मारपीट हो गई। गुरुवार की रात हुई मारपीट के बाद जैसे ही इस बात की जानकारी डाक्टरों व अस्पताल के अन्य कर्मियों को हुई, लोगों ने विरोध शुरू कर दिया और मामला नहीं सुलटने पर जूनियर डाक्टरों ने हड़ताल शुरू कर दी।
बताया जाता है कि स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय (SRN) में बीती रात सर्जरी विभाग में एक बुजुर्ग मरीज को डिस्चार्ज किया जाना था। उसे डिस्चार्ज करने को लेकर की जा रही हीलाहवाली और लेटलतीफी से नाराज तीमारदार और जूनियर डाक्टरों के बीच कुछ कहासुनी होगई। आरोपित है कि इसी दौरान एक तीमारदार ने असलहे के बट से हमला कर दिया। इसके बाद मामला और बढ़ गया और दोनों पक्ष के बीच मारपीट हुई।
देर रात हंगामा बढ़ने के बाद एसआरएन चौकी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और मामले को हल कराने की कोशिश की गई, लेकिन बात नहीं बनी तो पुलिस विभाग के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। इधर, जूनियर डाक्टर आज सुबह भी हड़ताल पर डटे रहे। इस वजह से दूरदराज से इलाज के लिए एसआरएन आने वाले लोगों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। जूनियर डाक्टरों ने ठोस कार्य़वाही और सुरक्षा की मांग को लेकर अपना विरोध जारी रखा है। दोपहर तक यह प्रदर्शन जारी था। इस प्रकरण कोलेकर अभी तक एसआरएन प्रशासन या फिर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है।