अवध

अत्यधिक रक्तश्राव से प्रसूता की मौत, सीएचसी शंकरगढ़ से किया गया था रेफऱ

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). सीएचसी शंकरगढ़ में मंगलवार की देर रात प्रसव के लिए आई एक गर्भवती महिला की प्रसव के उपरांत मौत हो गई। बताया जाता है कि प्रसव के बाद रक्तश्राव शुरू हो गया। इस पर महिला अस्पताल से उसे रेफर कर दिया गया। प्रसूता को लेकर परिजन किसी उचित ठिकाने पर पहुंच पाते, इससे पहले ही उसकी हालत गंभीर हो गई और उसकी मौत हो गई। इस मामले में परिजनों का आरोप हैकि महिला अस्पताल में महिला डाक्टर होती तो यह दुखद दिन उन्हे नहीं देखना पड़ता।

लापरवाही ने ली जानः चलती ट्रेन से उतरते समय नीचे गिरा सब इंस्पेक्टर
युवती की गोली मारकर हत्या, बदहवास अवस्था में मिला मृतका का मंगेतर

जानकारी के मुताबिक लालापुर निवासी सचिन वर्मा की पत्नी अर्चना वर्मा गर्भवती थी। मंगलवार की देर शाम प्रसव पीड़ा शुरू होने परपरिजन अर्चना को लेकर शंकरगढ़ अस्पताल पहुंचे, जहां अस्पताल के स्टाफ ने सुरक्षित प्रसव करवाया। बताया जाता है कि प्रसव के उपरांत अर्चना वर्मा को रक्तश्राव शुरू हो गया, जो इलाज के बादभी बंद नहीं हो रहा था तो उसे तत्काल सीएचसी जसरा के लिए रेफर कर दिया गया। परिजन अर्चना को लेकर इलाहाबाद चले गए। लेकिन रास्ते में ही अर्चना की मौत हो गई।

पुलिस अभिरक्षा में हुए हमले पर तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड, इंस्पेक्टर की जांच शुरू
महिला के सिर पर चढ़ा सिटी बस का पहिया, बमरौली में हुआ हादसा

इस मामले में CHC शंकरगढ़ के अधीक्षक डा. अभिषेक सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अस्पताल में सामान्य प्रसव करवाया गया था और निगरानी में रखा गया था। इसी दौरान उसे रक्तश्राव शुरू हो गया। स्थिति को देखते हुए उसे सीएचसी जसरा के लिए रेफर किया गया था, लेकिन परिजन उसे लेकर अन्यत्र चले गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button